लोकसभा चुनाव 2019: आगामी लोकसभा चुनाव के लिए सभी पार्टियां एक तरफ जहां नामी हस्तियों को अपने पार्टी में शामिल करने की कोशिश कर रही हैं, वहीं लोकसभा चुनाव के एक दिन पहले कांग्रेस को गुजरात में जोर का झटका लगा है. टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक कांग्रेस के युवा चेहरा अल्पेश ठाकोर (Alpesh Thakor) ने पार्टी का दामन छोड़ दिया है. बता दें कि इससे पहले भी कई बार ऐसी खबरें आई थी कि अल्पेश पार्टी का दामन छोड़ सकते हैं.
टाइम्स ऑफ इंडिया की खबर के मुताबिक आगामी लोकसभा चुनाव में अल्पेश ने गुजरात की चार संसदीय सीटों पर अपने पसंद के उम्मीदवार खड़े करने की मांग की थी. जिसे कांग्रेस आलाकमान ने पूरी तरह से नजरअंदाज कर दिया. ये चारों सीटें इस प्रकार हैं- पाठण, महेसाणा, बनासकांठा और साबरकांठा.
यह भी पढ़ें- अल्पेश ठाकोर ने बीजेपी में शामिल होने की खबरों का किया खंडन, कहा- मैं कांग्रेस में हूं और आगे भी रहूंगा
वहीं माना जा रहा है कि कांग्रेस के इस फैसले से खफा होने के बाद ठाकोर सेना के राज्य सचिव मुकेश ठाकोर (Mukesh Thakor) ने निर्दलीय के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया. उन्होंने कहा कि ठाकोर सेना कांग्रेस से नाखुश है. हमने टिकट की मांग की थी लेकिन टिकट नहीं मिली. बाद में हमने अल्पेश ठाकोर के साथ बैठक की और यह तय किया गया कि हम निर्दलीय के रूप में चुनाव लड़ेंगे.