Bypolls 2024 Schedule: महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 49 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान, यहां चेक करें डिटेल

चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है, साथ ही 13 राज्यों की 2 लोकसभा सीटों और 47 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है.

File Photo

Bypolls 2024 Schedule: चुनाव आयोग ने महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनावों की तारीखों की घोषणा कर दी है, साथ ही 13 राज्यों की 2 लोकसभा सीटों और 47 विधानसभा सीटों के लिए उपचुनाव की तारीखों का भी ऐलान किया है. 13 नवंबर को 47 विधानसभा सीटों और 1 लोकसभा सीट (वायनाड) पर उपचुनाव होंगे. इसके अलावा, 20 नवंबर को उत्तराखंड की 1 विधानसभा सीट और महाराष्ट्र की 1 लोकसभा सीट (नांदेड़) के लिए भी उपचुनाव आयोजित किए जाएंगे. वोटों की गिनती 23 नवंबर को की जाएगी. इन चुनावों से राज्यों और देश के राजनीतिक परिदृश्य में महत्वपूर्ण बदलाव आ सकते हैं.

इनमें वायनाड सीट राहुल गांधी के इस्तीफे के बाद खाली हुई, जबकि नांदेड़ विधानसभा सीट कांग्रेस सांसद के निधन के कारण रिक्त हैं.

ये भी पढें: Congress Appointed Observers: महाराष्ट्र और झारखंड विधानसभा चुनाव की तैयारियों में जुटी कांग्रेस, दोनों राज्यों में की पर्यवेक्षकों की नियुक्ति (See List)

महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही 50 सीटों पर उपचुनाव की तारीखों का हुआ ऐलान

जिन 13 राज्यों की 47 विधानसभा सीटों पर उपचुनाव की घोषणा हुई है, उनमें उत्तर प्रदेश की 10, राजस्थान की 7, पश्चिम बंगाल की 6, असम की 5, बिहार की 4, पंजाब की 4, कर्नाटक की 3, केरल की 3, मध्य प्रदेश की 2, सिक्किम की 2, गुजरात की 1, उत्तराखंड की 1 और छत्तीसगढ़ की 1 सीट शामिल हैं.

इन उपचुनावों के नतीजे कई राज्यों में सत्ताधारी दलों के भविष्य को तय करेंगे और राष्ट्रीय राजनीति में भी इनका प्रभाव पड़ेगा.

Share Now

\