Farmers Protest: ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ सत्याग्रह में हम सबको अन्नदाताओं का साथ देना होगा: राहुल
केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रपति भवन तक प्रस्तावित मार्च से पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ सत्याग्रह में सबको अन्नदाताओं का साथ देना होगा.
नयी दिल्ली, 24 दिसंबर : केंद्रीय कृषि कानूनों के खिलाफ कांग्रेस नेताओं के राष्ट्रपति भवन तक प्रस्तावित मार्च से पहले पार्टी के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने बृहस्पतिवार को कहा कि ‘कृषि विरोधी कानूनों’ के खिलाफ सत्याग्रह में सबको अन्नदाताओं का साथ देना होगा. उन्होंने एक खबर साझा करते हुए ट्वीट (Tweet) किया, ‘‘भारत के किसान ऐसी त्रासदी से बचने के लिए कृषि-विरोधी क़ानूनों के ख़िलाफ़ आंदोलन कर रहे हैं. इस सत्याग्रह में हम सबको देश के अन्नदाता का साथ देना होगा.’’
कांग्रेस नेता ने जो खबर साझा की है उसके मुताबिक, मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) के होशंगाबाद (Hoshangabad) में अनुबंध की खेती को लेकर कई किसानों ने खुद को भारी नुकसान होने की शिकायत की है और उनका यह भी कहना है कि हस्ताक्षर या मुहर के बिना ही अनुबंध किए गए. यह भी पढ़ें : Kisan Divas 2020: प्रधानमंत्री मोदी और गृह मंत्री शाह ने चरण सिंह को श्रद्धांजलि अर्पित की
कांग्रेस का कहना है कि राहुल गांधी की अगुवाई में पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद विजय चौक से राष्ट्रपति भवन तक मार्च करेंगे और फिर करीब दो करोड़ हस्ताक्षरों के साथ राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद (Ramnath Kovind) को ज्ञापन सौंपकर कृषि कानूनों को निरस्त करने की मांग करेंगे.
हक