लोकसभा चुनाव 2019 का रण अब दिलचस्प होता जा रहा है. इस बार के चुनाव में कई नेताओं की नाराजगी साफ नजर आने लगी है. बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव और उनके भाई तेजस्वी यादव के बीच खटास अब जगजाहिर होने लगी है. नाराजगी का आलम अब पार्टी में बगावत का रूप लेने लगी है. खबरों की माने तो अपनी पार्टी से नाराज चल रहे तेज प्रताप यादव अपने ही ससुर चंद्रिका राय के खिलाफ सारन से चुनाव लड़ सकते हैं. फिलहाल अभी तक इसे लेकर किसी भी प्रकार का कोई अधिकारी बयान तेज प्रताप यादव की तरफ से नहीं आया है.
आरजेडी ने चंद्रिका राय को सारण से टिकट दिया है. सारण सीट काफी खास है. लालू यादव और राबड़ी दोनों इस सीट से चुनाव लड़ चुके हैं. बता दें कि तेज प्रताप यादव ने गुरुवार को राष्ट्रीय जनता दल की छात्र इकाई के प्रमुख के पद से इस्तीफा दे दिया था. बिहार के पूर्व मंत्री तेजप्रताप ने ट्वीट कर कहा था, "छात्र राष्ट्रीय जनता दल के संरक्षक के पद से मैं इस्तीफा दे रहा हूं. नादान हैं वो लोग जो मुझे नादान समझते हैं. बिहार (Bihar) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने आखिरकार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया.
इस बार लोकसभा चुनाव में आरजेडी भागलपुर, बांका, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, झंझारपुर, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर इन सीटों से आरजेडी चुनाव लड़ेगी. गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. 23 मई को मतगणना होगी.