लोकसभा चुनाव 2019: बिहार महागठबंधन की सीटों का ऐलान, तेजस्वी यादव ने कहा- पाटलिपुत्र से मीसा भारती तो मधेपुरा से शरद यादव लड़ेंगे चुनाव
तेजस्वी यादव (Photo Credits: ANI)

लोकसभा चुनाव 2019 (Lok Sabha Elections 2019) के लिए बिहार (Bihar) में महागठबंधन (Mahagathbandhan) ने आखिरकार सीटों पर उम्मीदवारों के नाम का ऐलान कर दिया. राष्ट्रीय जनता दल (RJD) के नेता और पूर्व मुख्यमंत्री तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) ने शुक्रवार को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान कहा कि आरजेडी 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय लोक समता पार्टी (RLSP) 5 सीटों पर और कांग्रेस (Congress) 9 सीटों पर चुनाव लड़ेगी जिसमें पटना साहिब (Patna Sahib) सीट शामिल है. तेजस्वी यादव ने कहा कि पाटलिपुत्र सीट से मीसा भारती (Misa Bharti) चुनाव लड़ेंगी तो वहीं, मधेपुरा सीट से शरद यादव (Sharad Yadav) चुनावी मैदान में होंगे.

तेजस्वी यादव ने कहा कि अररिया सीट से सरफराज आलम चुनाव लड़ेंगे. सारण सीट से चंद्रिका राय चुनावी मैदान में होंगे. उन्होंने कहा कि आरजेडी जिन 19 सीटों पर चुनाव लड़ेगी उसमें भागलपुर, बांका, मधेपुरा और दरभंगा भी शामिल हैं. उधर, कांग्रेस ने भी शुक्रवार को बिहार के चार लोकसभा सीटों पर अपने उम्मीदवारो के नाम का ऐलान किया. कांग्रेस ने सुपौल सीट से रंजीत रंजन, समस्तीपुर सीट से अशोक कुमार, मुंगेर सीट से नीलम देवी और सासाराम सीट से मीरा कुमार को टिकट दिया है.  यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: बिहार की गया सीट पर चलेगा जीतन राम मांझी का करिश्मा या फिर विजय मांझी मारेंगे बाजी?

आरजेडी इन सीटों पर लड़ेगी चुनाव-

भागलपुर, बांका, मधेपुरा, दरभंगा, वैशाली, गोपालगंज, सीवान, महाराजगंज, सारण, हाजीपुर, बेगूसराय, पाटलिपुत्र, बक्सर, जहानाबाद, नवादा, झंझारपुर, अररिया, सीतामढ़ी, शिवहर 

कांग्रेस के खाते में आईं ये सीटें-

किशनगंज, कटिहार, पूर्णिया, समस्तीपुर, मुंगेर, पटना साहिब, सासाराम, वाल्मीकि नगर, सुपौल 

आरएलएसपी- 5 सीटें (पश्चिम चंपारण, पूर्वी चंपारण, उजियारपुर, काराकाट, जमुई)

हम- 3 सीटें (नालंदा, औरंगाबाद और गया)

वीआईपी- 3 सीटें (मधुबनी, मुजफ्फरपुर, खगड़िया)

सीपीआई (एमएल) के पास आरा सीट

गौरतलब है कि बिहार में कुल 40 लोकसभा सीटों पर 7 चरणों में चुनाव होंगे. बिहार में 11 अप्रैल, 18 अप्रैल, 23 अप्रैल, 29 अप्रैल, छह मई, 12 मई और 19 मई को मतदान होंगे. 23 मई को मतगणना होगी.