CM ममता बनर्जी ने एग्जिट पोल पर दिया बड़ा बयान, कहा- ये बीजेपी का ईवीएम के साथ छेड़छाड़ का गेमप्लान है
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Photo Credits: ANI)

पश्चिम बंगाल (West Bengal) की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने लोकसभा चुनाव के एग्जिट पोल के नतीजों को 'गप' करार देते हुए रविवार को कहा कि यह 'हजारों ईवीएम को बदलने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान' है. उन्होंने विपक्षी नेताओं से मजबूती के साथ एकजुट रहने को कहा.

तृणमूल कांग्रेस सुप्रीमो ने कहा, "मैं एग्जिट पोल की गपबाजी में यकीन नहीं करती. इस गप के जरिए हजारों ईवीएम को बदल देने और उनसे छेड़छाड़ करने का गेमप्लान काम कर रहा है." उन्होंने कहा, "मैं सभी विपक्षी राजनैतिक दलों से एकजुट, मजबूत और निडर होने की अपील कर रही हूं. हम मिलकर इस संघर्ष को लड़ेंगे."

यह भी पढ़ें- लोकसभा चुनाव 2019: वाराणसी में शाम सात बजे तक 57 प्रतिशत से ज्यादा मतदान दर्ज

लगभग सभी एग्जिट पोल में भाजपानीत राजग को बहुमत या बहुमत के पास दिखाया गया है. ऐसा अनुमान लगाया गया है कि भाजपा पश्चिम बंगाल में 16 से 18 सीट जीत सकती है. 2014 में पार्टी ने केवल दो सीट ही राज्य में जीती थीं.