चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा पार्टी मुख्यालय में लेंगी कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता

चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा ने शुक्रवार को कहा कि वह आज पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस की प्राथमिक सदस्यता लेंगी. लांबा ने करीब एक माह पहले आम आदमी पार्टी छोड़ दी थी. उन्होंने मीडिया से कहा आज दोपहर को मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करूंगी. हालांकि उन्होंने अभी तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता नहीं ली है.

अलका लांबा (Photo Credits: IANS)

नई दिल्ली: चांदनी चौक की पूर्व विधायक अलका लांबा (Alka Lamba) ने शुक्रवार को कहा कि वह आज पार्टी मुख्यालय में कांग्रेस (Congress) की प्राथमिक सदस्यता लेंगी. लांबा ने करीब एक माह पहले आम आदमी पार्टी (Aam Aadmi Party) छोड़ दी थी. उन्होंने मीडिया से कहा, "आज दोपहर को मैं कांग्रेस पार्टी की प्राथमिक सदस्यता ग्रहण करूंगी. "

6 सितंबर को आप छोड़ने के कुछ घंटों बाद ही लांबा में घोषणा की थी कि वह कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) के आवास में उनकी मौजूदगी में कांग्रेस में शामिल होंगी. हालांकि, उन्होंने अभी तक पार्टी की प्राथमिक सदस्यता नहीं ली है.

यह भी पढ़ें : कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष सोनिया गांधी से मुलाकात के कुछ दिनों बाद अलका लांबा ने आप को कहा अलविदा

2015 में आप में शामिल होकर चांदनी चौक विधानसभा (Assembly) से चुनाव लड़ने से पहले लांबा ने कांग्रेस से अपना 20 साल पूराना नाता तोड़ दिया था. लांबा को दिल्ली विधानसभा स्पीकर राम निवास गोयल ने दलबदल के आधार पर 19 सितंबर को अयोग्य घोषित कर दिया था.

Share Now

\