उत्तर प्रदेश: रामपुर में आजम खान की विरासत बचाने के लिए एसपी सुप्रीमों अखिलेश यादव करेंगे प्रचार
अखिलेश यादव (Photo Credits: PTI)

लखनऊ: रामपुर में आजम खान (Azam Khan) की विरासत को बरकार रखने के लिए समाजवादी पार्टी (SP) के मुखिया अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) खुद चुनावी मैदान में प्रचार के लिए उतरेंगे. रामपुर सीट सपा के लिए प्रतिष्ठा का विषय बनी हुई है. इसीलिए वह इसे किसी भी कीमत पर जीतना चाहती है. अखिलेश यादव शनिवार को रामपुर के किला मैदान में अपराह्न् ढाई बजे सपा की प्रत्याशी तजीन फातिमा के लिए चुनावी सभा करेंगे और मतदाताओं से इन्हें विजयी बनाने की अपील करेंगे.

चुनाव के दौरान प्रचार के लिए अखिलेश की मांग लगभग हर सीटों पर रही है. लेकिन उन्होंने फिलहाल अपने आप को प्रचार से दूर रखा हुआ है. सूत्र बताते हैं कि वह कार्यकर्ताओं के लिटमस को इसी उप-चुनाव में जांचना चाहते हैं. सपा ने रामपुर सीट पर आजम खान की पत्नी तजीन फातिमा को अपना प्रत्याशी बनाया है. अखिलेश चुनाव की घोषणा से पहले भी रामपुर जा चुके हैं.

यह भी पढ़ें : झांसी एनकाउंटर पर अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर कसा तंज, कहा- उत्तर प्रदेश सरकार में चल रहा है नाथूराम राज्य

रामपुर विधानसभा क्षेत्र की प्रत्याशी तजीन के पक्ष में होने वाली इस जनसभा में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के सभी नेताओं से शिरकत करने के लिए कहा गया है. अखिलेश रामपुर की चुनावी सभा के माध्यम से अन्य सीटों के लिए भी संदेश देंगे. आजम खान अपनी पत्नी के समर्थन में चुनावी जनसभाओं में लगातार भावुक अपील कर रहे हैं. उन्होंने प्रशासन की कार्रवाई को हथियार बना लिया है.

वह सभाओं में अपने और परिवार के खिलाफ दर्ज मुकदमों की दास्तां सुनाकर तीन बार रो भी चुके हैं. इसके अलावा वह प्रशासन पर बर्बरता का आरोप भी लगा रहे हैं. राज्य की जिन 11 विधानसभा सीटों पर उप-चुनाव होने हैं, उनमें से इकलौती यही सीट समाजवादी पार्टी के पास थी.

उधर बीजेपी ने आजम के खिलाफ चुनाव लड़ चुकीं जयप्रदा को प्रचार के लिए मैदान में उतार रखा है. वह आजम के खिलाफ बोलकर बीजेपी उम्मीदवार भारत भूषण गुप्ता के पक्ष में माहौल बनाने में लगी हैं. प्रदेश में 11 सीटों पर होने वाले उप-चुनाव के लिए बीजेपी ने पूरी ताकत झोंक रखी है. अखिलेश केवल रामपुर सीट पर ही प्रचार के लिए उतर रहे हैं.