लखनऊ. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी के 2019 में प्रधानमंत्री पद की दावेदारी पर अखिलेश यादव ने बड़ा बयान दिया है. उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव से जब राहुल की पीएम दावेदारी के बारे में पुछा गया तो उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव के बाद ही तय होगा कि अगला प्रधानमंत्री कौन होगा. उन्होंने कहा कि अभी इस विषय पर कुछ भी कहना जल्दबाजी होगी. अखिलेश के इस बयान पर कयास लगने लगा है कि सपा अभी राहुल के नाम पर अभी सहमत नहीं है. बता दें कि कांग्रेस सपा के साथ मिलकर उत्तर प्रदेश विधानसभा चुनाव लड़ चुकी है.
गौरतलब हो कि कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा था कि अगर कांग्रेस 2019 लोकसभा चुनाव के बाद सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरती है तो मैं प्रधानमंत्री बन सकता हूं. उन्होंने यह भी कहा था कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अब दोबारा प्रधानमंत्री नहीं बन पाएंगे. राहुल ने एक सवाल के जवाब में कहा था कि "यह निर्भर करेगा..यह इस बात पर निर्भर करता है कि कांग्रेस कितना अच्छा प्रदर्शन करती है. यह दूसरी बार है, जब राहुल ने अगले लोकसभा चुनाव में कांग्रेस के बहुमत पाने की स्थिति में प्रधानमंत्री बनने की अपनी इच्छा व्यक्त की है. इससे पहले पिछले वर्ष सितंबर में, बर्कले में विद्यार्थियों के साथ बातचीत में उन्होंने कहा था कि वह प्रधानमंत्री बनने के लिए 'पूरी तरह तैयार' हैं.
वंशवादी 'अहंकार' कहकर मोदी ने कसा तंज
राहुल गांधी के बयान के बाद पीएम मोदी ने जमकर निशाना साधा और कहा कि एक 'वंशवादी' द्वारा प्रधानमंत्री की इच्छा रखना सरासर 'घमंड' है. मोदी ने कहा कि कांग्रेस नेता बड़ी बैठकें आयोजित कर रहे हैं और उन्हें हटाने की साजिश रच रहे हैं. राहुल पर निशाना साधते हुए मोदी ने कहा कि वह 2019 में प्रधानमंत्री बनने का दिवास्वप्न देख रहे हैं. उन्होंने कहा, "कांग्रेस के एक नेता है, जो पूरे दिन यह सोचते रहते हैं कि प्रधानमंत्री कैसे बनें. यह 'नामदार' का घमंड है. यह नामदार उनलोगों की परवाह नहीं करता जो कतार में खड़े हैं.