UP: अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला, कहा- इन्हें विकास पसंद ही नहीं? इनका विकास केवल विज्ञापन में है

अखिलेश यादव ने सीएम योगी आदित्यनाथ पर हमला बोलते हुए कहा कि हमारी असली लड़ाई है कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाए. अगर उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाएगा तो सभी के भाग्य खुलेंगे. लेकिन ये पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विकास को रोक दिया. इन्हें विकास पसंद ही नहीं है? इनका विकास केवल विज्ञापन में है.

अखिलेश यादव (Photo Credits ANI)

लखनऊ: उत्तर प्रदेश में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. राजनीतिक पार्टियां एक दूसरे के खिलाफ बयान बाजी करना शुरू कर दी है. इसी कड़ी में रविवार को समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव (Akhilesh Yadav) ने सीएम योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) पर हमला बोलते हुए कहा, हमारी असली लड़ाई है कि उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाए. अगर उत्तर प्रदेश विकास के रास्ते पर जाएगा तो सभी के भाग्य खुलेंगे. लेकिन ये पहले ऐसे मुख्यमंत्री हैं जिन्होंने विकास को रोक दिया. इन्हें विकास पसंद ही नहीं है? इनका विकास केवल विज्ञापन में है.

वहीं इसके एक दिन पहले शनिवार को अखिलेश यादव ने सीएम योगी को जवाब देते हुए कहा कि मुख्यमंत्री को अपनी भाषा पर नियंत्रण रखना चाहिए. हमारे और उनके बीच सियासत के मुद्दों पर विरोध हो सकता है लेकिन अगर वह हमारे पिता के बारे में कुछ कहेंगे तो फिर हम भी उन्हें मुंह तोड़ जवाब देंगे. अखिलेश ने यह बात मुख्यमंत्री योगी द्वारा की गई एक टिप्पणी के संदर्भ में उन्हें जवाब दिया. यह भी पढ़े: UP: अखिलेश यादव ने बोला हमला, कहा- BJP कृषि के साथ घरेलू अर्थव्यवस्था को भी कर रही चौपट

अखिलेश यादव ने सीएम योगी पर बोला हमला:

बता दें कि यूपी में 2022 में होने वाले चुनाव में बीजेपी जहां एक बार फिर से सत्ता में वापसी का दावा कर रही हैं. वहीं विपक्षी पार्टियों में समाजवादी पार्टी दावा कर रही है कि इस बार यूपी के चुनाव में समाजवादी पार्टी 300 से ज्यादा सीटों पर जीतकर आने वाली हैं. क्योंकि जनता में बीजेपी के प्रति भारी गुस्सा है. चुनाव आने पर बीजेपी की पराजय निश्चित है.

 

Share Now

\