Akbarpur Lok Sabha Election Results 2019: लोकसभा चुनाव 2019 जो रविवार 19 मई को संपन्न हुए उनके शुरुआती रुझान आने शुरू हो गए हैं. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के अकबरपुर लोकसभा सीट का भी रुझान आ रहा हैं. इस सीट से भारतीय जनता पार्टी (Bharatiya Janata Party) के देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह वहीं महागठबंधन के तहत बसपा के निशा सचान (Nisha Sachan) मैदान में हैं. लोकसभा चुनावों के लिहाज से उत्तर प्रदेश में सबसे ज्यादा 80 लोकसभा सीट हैं. प्रदेश में सातों चरणों में मतदान किए गए थे. रविवार को आये ज्यादातर एग्जिट पोल के नतीजों में एसपी-बीएसपी और राष्ट्रीय लोकदल के गठबंधन को बीजेपी से आगे रहने का अनुमान लगाया गया है.
2014 लोकसभा चुनाव में देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह ने बसपा के अनिल शुक्ल वारसी (Anil Shukla Warsi) को 2,78,997 (28.72%) मतों से पराजित किया था. इस चुनाव में देवेंद्र सिंह ने 4,81,584 (49.57%) मत प्राप्त किए थे. वहीं बसपा के अनिल शुक्ल वारसी ने 2,02,587 (20.85%), सपा के लाल सिंह तोमर (Lal Singh Tomar) ने 1,47,002 (15.13%), कांग्रेस के राजा राम पाल (Raja Ram Pal) ने 96,827 (9.97%) और आप नेता अरविंद कुमार (Arvind Kumar) ने 7,914 (0.81%) मत प्राप्त किए थे.
अकबरपुर लोकसभा सीट पर 2011 के जनगणना के मुताबिक कुल जनसंख्या 22,67,095 है. इसमें 64.65 फीसदी ग्रामीण और 35.35 फीसदी शहरी आबादी है. 2017 में हुए विधानसभा चुनाव के मुताबिक इस लोकसभा सीट पर पांचों विधानसभा सीटों पर कुल 17,14,453 मतदाता और 1,784 मतदान केंद्र हैं. अनुसूचित जाति की आबादी इस सीट पर 23.22 फीसदी है. इसके अलावा अकबरपुर संसदीय सीट पर राजपूत और ब्राह्मण मतदाता काफी निर्णायक भूमिका में हैं.
अकबरपुर संसदीय सीट के लिए इस बार बीजेपी ने जहां पिछले बार के विजेता देवेंद्र सिंह उर्फ भोले सिंह (Devendra Singh (Bhole Singh) को फिर से मैदान में उतारा है वहीं महागठबंधन के तहत बसपा ने निशा सचान (Nisha Sachan) को मैदान में उतारा है. कांग्रेस ने भी इस संसदीय सीट के लिए एक बार फिर से पिछले प्रत्याशी राजा राम पाल (Raja Ram Pal) के उपर भरोसा जताया है.