Nawada News: बिहार के नवादा जिले से दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है. अकबरपुर PHC में इलाज के दौरान एक 75 वर्षीय महिला की मौत हो गई, लेकिन 102 एंबुलेंस न मिलने की वजह से उनके बेटे अजय साओ को मां का शव स्ट्रेचर पर घर तक ले जाना पड़ा. यह भी पढ़े: महाराष्ट्र स्वास्थ्य व्यवस्था की खुली पोल! पालघर में एंबुलेंस न मिलने से महिला ने दिया मृत बच्चे को जन्म, पति ने बैग में रखकर ST बस से शव लाया घर
परिजनों का आरोप-अस्पताल की सफाई
परिजनों ने आरोप लगाया कि उन्होंने बार-बार एंबुलेंस की मांग की, लेकिन स्टाफ ने उनकी बात नहीं सुनी. मजबूरी में उन्हें अपनी मां का शव स्ट्रेचर पर घर तक ले जाना पड़ा. शव को स्टेचर पर ले जाने का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है. वीडियो वायरल होने के बाद अस्पताल के सिविल सर्जन डॉ. विनोद चौधरी ने कहा कि नियमों के अनुसार 102 एंबुलेंस मृतक के शव के लिए नहीं दी जाती. हालांकि, यदि किसी परिजन को आवश्यकता होती है तो मांग पर सुविधा उपलब्ध कराई जाती है.
बेटे को स्ट्रेचर पर ले जाना पड़ा मां का शव
नवादा (बिहार): अकबरपुर PHC में 75 वर्षीय महिला की मौत, एंबुलेंस नहीं मिलने पर परिजन रात में स्ट्रेचर पर घर ले गए शव. वीडियो वायरल होने के बाद सिविल सर्जन डॉ. विनोद चौधरी की सफाई. बोले-102 एंबुलेंस से शव ले जाना नियमों में नहीं.#Nawada #BiharHealth #AmbulanceCrisis #ViralVideo… pic.twitter.com/ngzdLxwSat
— Prabhat Khabar (@prabhatkhabar) December 9, 2025
प्रशासन और राजनीतिक प्रतिक्रिया
घटना वायरल होने के बाद DM और SP ने संज्ञान लिया,सिविल सर्जन से रिपोर्ट तलब की गई और SDM को जांच सौंपी गई, वहीं विपक्ष ने इस घटना को लेकर नीतीश सरकार पर स्वास्थ्य व्यवस्था की बदहाली का आरोप लगाया है. सोशल मीडिया पर भी लोगों ने स्वास्थ्य व्यवस्थाओं की पोल खोलते हुए प्रशासन से सख्त कार्रवाई की मांग की है.













QuickLY