Maharashtra Politics: खतरे में सीएम शिंदे की कुर्सी? संजय राउत का दावा- अजित पवार बनेंगे मुख्यमंत्री

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवेसान (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि जल्द ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को हटाया जाएगा और वह और उनके 16 विधायक अयोग्य हो जाएंगे.

मुंबई: महाराष्ट्र की राजनीति में बड़ा उलटफेर हुआ है. महाराष्ट्र में शिवसेना के बाद अब एनसीपी में भी दो फाड़ हो चुके हैं. एनसीपी नेता अजित पवार (Ajit Pawar) रविवार को शिंदे सरकार में शामिल हो गए और उन्होंने डिप्टी सीएम पद की शपथ ले ली है. उनके साथ मौजूद करीबी विधायकों को मंत्रीपद दिया गया है. अजित पवार के इस स्टेप से शरद पवार (Sharad Pawar) को बड़ा झटका लगा है. लेकिन क्या यह स्टेप एकनाथ शिंदे को भी बड़ा झटका दे सकता है? क्या एकनाथ शिंदे की सीएम की कुर्सी खतरे में है? क्यों बागी हुए अजित पवार? ये है NDA में शामिल होने की वजह.

महाराष्ट्र में सियासी उठापटक के बीच शिवेसान (यूबीटी) सांसद संजय राउत ने दावा किया है कि जल्द ही महाराष्ट्र में मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. उन्होंने कहा है कि एकनाथ शिंदे (Eknath Shinde) को हटाया जाएगा और वह और उनके 16 विधायक अयोग्य हो जाएंगे.

अजित पवार बनेंगे सीएम

उद्धव ठाकरे गुट के नेता और सांसद संजय राउत (Sanjay Raut) ने कहा, "आज मैं कैमरे के सामने कह रहा हूं, महाराष्ट्र का मुख्यमंत्री बदलने जा रहा है. एकनाथ शिंदे को हटाया जा रहा है. एकनाथ शिंदे और 16 विधायक अयोग्य घोषित होने जा रहे हैं."

राउत ने दावा किया कि एकनाथ शिदे बहुत जल्द सीएम पद से हट जाएगें. अजित पवार मुख्यमंत्री बनेंगे. उन्होंने कहा कि पहले शिवसेना में टूट हुई थी अब एनसीपी में टूट हो गयी. यह सब बीजेपी के चलते हो रहा है.महाराष्ट्र के लोग गुस्से में है और राज्य की जनता हमारे साथ है.

अजित पवार ने पार्टी पर दावा ठोंका

महाराष्ट्र के नए उपमुख्यमंत्री अजित पवार ने पिछले महीने रजत जयंती वर्ष में प्रवेश करने वाली राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) पर दावा ठोक दिया है, जिसकी स्थापना उनके चाचा शरद पवार ने की थी और जिसका निशान 'घड़ी' है.

Share Now

\