Lok Sabha Election 2024: बीजेपी में नहीं शामिल होंगे अजय राय, वीडियो जारी कर अफवाहों का किया खंडन- VIDEO
यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खुद के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया है. उन्होंने इसे अफवाह और कयासबाजी कराया दिया है.
Lok Sabha Election 2024: यूपी कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने खुद के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों का खंडन किया है. उन्होंने इसे अफवाह और कयासबाजी कराया दिया है. इस मामले को लेकर अजय राय सोशल साइट X पर एक वीडियो भी जारी किया है. इसमें उन्होंने कहा है कि बीजेपी के लोग भ्रम फैलाने का काम कर रहे हैं.
उन्होंने कहा कि काशी में लड़ाई चौकस होगी और चौचस होगी. वाराणसी में इंडिया गठबंधन ने जबरदस्त तैयारी की है. हमारे आगे बीजेपी टिक नहीं पाएगी.
बीजेपी में नहीं शामिल होंगे अजय राय
दरअसल, सियासी गलियारों में चर्चा थी कि अजय राय वाराणसी की जगह बलिया से चुनाव लड़ना चाहते हैं. इसी बात को लेकर वह कांग्रेस आलाकमान से नाराज चल रहे हैं. खबर यह भी आई थी कि वह आज मथुरा में श्री कृष्ण भगवान के दर्शन करने वाले हैं. वहां से वह सीधे दिल्ली जाएंगे और बीजेपी की सदस्यता ग्रहण कर लेंगे. हालांकि, उन्होंने सभी कयासों पर विराम लगा दिया है.