बिहार: अजय आलोक ने JDU के प्रवक्ता पद से दिया इस्तीफा, ममता बनर्जी की आलोचना से नाराज थे CM नीतीश!
जेडीयू नेता अजय आलोक ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है. अटकलें हैं कि नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल की ममता बनर्जी सरकार की अत्यधिक आलोचना करने को लेकर अजय आलोक से नाराज हैं.
जनता दल युनाइटेड (JDU) के नेता अजय आलोक (Ajay Alok)ने पार्टी के प्रवक्ता पद से इस्तीफा दे दिया है और कहा कि वह बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की ‘शर्मिंदगी’ का कारण नहीं बनना चाहते. हालांकि उन्होंने यह स्पष्ट नहीं किया कि उनके राजनीतिक गुरु किस बात से ‘शर्मिंदा’ हो सकते हैं, लेकिन इस प्रकार की अटकलें हैं कि नीतीश कुमार पश्चिम बंगाल (West Bengal) की ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) सरकार की अत्यधिक आलोचना करने को लेकर अजय आलोक से नाराज हैं. अजय आलोक ने अपना इस्तीफा गुरुवार रात ट्विटर पर शेयर किया जिसमें उन्होंने पार्टी की बिहार यूनिट के अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह (Vashishtha Narayan Singh) को संबोधित किया.
उन्होंने अपने इस्तीफे में लिखा, ‘मैं आपको पत्र लिखकर यह सूचित कर रहा हूं कि मैं पार्टी प्रवक्ता के पद से इस्तीफा दे रहा हूं क्योंकि मुझे लगता है कि मैं पार्टी के लिए अच्छा काम नहीं कर रहा हूं. मैं यह अवसर देने के लिए आपका और पार्टी का धन्यवाद करता हूं लेकिन कृपया मेरा इस्तीफा स्वीकार करें.’ यह भी पढ़ें- तीन तलाक विधेयक को लेकर NDA में रार, बिहार में बीजेपी की सहयोगी JDU नहीं देगी साथ, कांग्रेस का भी विरोध
दरअसल, अजय आलोक ने मंगलवार को आरोप लगाया था कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी अपने राज्य में 'मिनी पाकिस्तान' बना रही हैं. उन्होंने कहा था कि ममता बनर्जी ने नीतीश कुमार को बिहार से बाहर एनडीए के साथ गठबंधन नहीं करने के लिए धन्यवाद दिया है, लेकिन इससे उनकी गलतियां कम नहीं हो जातीं. जेडीयू अपने रूख पर कायम है.
भाषा इनपुट