मुंबई. महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव (Maharashtra Assembly Election 2019) के लिए महज कुछ ही दिन बचे हुए है. इसे लेकर बीजेपी-शिवसेना (BJP-Shiv Sena) और कांग्रेस-एनसीपी (Congress-NCP) गठबंधन आमने-सामने है. इसी बीच भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने एक बड़ा फैसला लिया है. बीजेपी में पार्टी के चार बागी नेताओं को निष्कासित कर दिया है. इन नेताओं ने अपना नामांकन वापस नहीं लिया था. जहां पहले ही बीजेपी या उसके सहयोगी दलों के उम्मीदवार चुनाव लड़ रहे है.
बीजेपी (Bhartiya Janta Party) ने जिन चार लोगों को पार्टी से बाहर का रास्ता दिखाया है उसमे गीता जैन (मीरा-भायंदर),चरण वाघमारे (तुमसर), बालासाहेब ओवल (पिंपरी-चिंचवड़) सहित दिलीप देशमुख (सुमेरपुर) का समावेश है. यह भी पढ़े-महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019: शिवसेना में टिकट बंटवारे पर घमासान, नाराज 26 कॉरपोरेटर और 300 कार्यकर्ताओं ने उद्धव ठाकरे को भेजा इस्तीफा
बीजेपी ने 4 नेताओं को किया निष्कासित-
BJP has expelled it's 4 rebel party leaders who had not taken their nominations back where already BJP or its allies' have authorized candidates. BJP has expelled Charan Waghmare (Tumsar), Geeta Jain (Mira Bhayandar), Balasaheb Ovhal (Pimpri-Chinchwad)&Dilip Deshmukh (Sumerpur)
— ANI (@ANI) October 10, 2019
बता दें कि भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने इससे पहले निर्दलीय उम्मीदवार गीता जैन (Geeta Jain) को कारण बताओ नोटिस जारी था. यह नोटिस उन्हें पार्टी की नीतियों के विरुद्ध काम करने को लेकर जारी हुआ था. मीरा-भाईंदर विधानसभा सीट (Mira Bhayandar Assembly Seat) से विधायक नरेंद्र मेहता (Narendra Mehta) बीजेपी के अधिकृत उम्मीदवार हैं, वहीं उनके खिलाफ पूर्व महापौर गीता जैन निर्दलीय चुनाव लड़ रही है.
ज्ञात हो कि महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव 2019 (Maharashtra Assembly Election) के लिए 21 अक्टूबर को वोट डाले जाएंगे. जबकि चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को आनेवाले है.