रायपुर: पंजाब विधानसभा चुनाव में शानदार जीत के बाद आम आदमी पार्टी (AAP) अब छत्तीसगढ़ (Chhattisgarh) में राजनीतिक जमीन मजबूत कर रही है. इसमें आप को कांग्रेस (Congress) और भाजपा (BJP) के असंतुष्टों व पूर्व नौकरशाहों का भरपूर समर्थन मिलता दिख रहा है. मीडिया रिपोर्ट्स की मानें तो कई विधायक और रिटायर्ड आईएएस और आईपीएस आप का साथ देने के लिए तैयार है, लेकिन अभी सही समय का इंतजार कर रहे है. आप अभी पूरे जोरशोर से प्रदेश में सदस्यता अभियान चला रही है.
कांग्रेस के 70 विधायकों में से कुछ आम आदमी पार्टी के संपर्क में हैं, वहीं बीजेपी के भी बड़े नेताओं से आप नेता संपर्क साधे हुए है. छत्तीसगढ़ के आप प्रदेश अध्यक्ष कोमल हुपेंडी (Komal Hupendi) ने दावा किया है कि सत्ताधारी कांग्रेस के साथ ही बीजेपी के भी नेताओं ने उनसे संपर्क किया है. हुपेंडी ने दावा किया है कि कांग्रेस के उपेक्षित विधायकों और बीजेपी के पूर्व विधायकों से आप ने संपर्क किया है. पार्टी छोड़कर आने वाले सभी अच्छे नेताओं का आप में स्वागत किया जायेगा. कुछ दिन पहले ही पूर्व मंत्री व भाजपा के कद्दावर नेता केदार कश्यप के गृह क्षेत्र भानपुरी फरसागुड़ा से भाजयुमो ब्लॉक अध्यक्ष व मण्डल अध्यक्ष सहित अन्य पदाधिकारी आप में शामिल हो चुके हैं.
छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री @TS_SinghDeo को पार्टी ने कोई ऑफर नहीं दिया, यदि वह आना चाहे तो उनका स्वागत है - @KomalHupendi1#छत्तीसगढ़_में_भी_केजरीवाल pic.twitter.com/zmybdR7OgE
— AAP Chhattisgarh (@AAPChhattisgarh) April 5, 2022
उधर, 2023 में होने वाले छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव को लेकर आप की केंद्रीय टीम राज्य पर नजर गड़ाए हुए है. कोमल हुपेंडी ने हाल ही में बताया कि आम आदमी पार्टी के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल आने वाले विधानसभा चुनाव को लेकर गंभीर है. आम आदमी पार्टी पूरे 90 सीटों पर चुनाव लड़ेगी.
आप ने दिल्ली सरकार के कैबिनेट मंत्री गोपाल राय को छत्तीसगढ़ का चुनाव इंचार्ज और दिल्ली के बुराड़ी विधानसभा के विधायक संजीव झा को छत्तीसगढ़ का प्रभारी नियुक्त किया है. आप अब छत्तीसगढ़ के गांवों-शहरों का दौरा कर आम आदमी, युवा और किसान से मिल रही है और खुद को छत्तीसगढ़ की जनता के समक्ष कांग्रेस-भाजपा के एक मजबूत विकल्प के तौर पर पेश कर रही है.
हाल ही में राज्यसभा के सांसद बने आप नेता संदीप पाठक छत्तीसगढ़ आने वाले है. वें छत्तीसगढ़ के मुंगेली जिले के लोरमी रहने वाले है लेकिन आम आदमी पार्टी ने उन्हें पंजाब से सांसद बनाया है. जिसका फायदा भी आप छत्तीसगढ़ चुनाव में उठाएगी. संदीप पाठक को आम आदमी पार्टी के चाणक्य के रूप में जाना जाता है, जो 2022 में पंजाब चुनावों में पार्टी की शानदार जीत के लिए जिम्मेदार है. पाठक एक आईआईट-दिल्ली एसोसिएट प्रोफेसर हैं, जो अरविंद केजरीवाल के भ्रष्टाचार मुक्त भारत के सपने को साकार करने के लिए पार्टी में शामिल हुए. वह कई वर्षों से पर्दे के पीछे काम कर रहे हैं और पंजाब में पूरे संगठन कैडर का निर्माण किया है.