Congress Meeting: चुनाव में करारी हार के बाद कांग्रेस में हलचल बढ़ी, आज सुबह सोनिया गांधी पार्टी के नेताओं से करेंगी मुलाकात, शाम को होगी CWC की बैठक
सोनिया गांधी (Photo Credit : Twitter)

नई दिल्ली, 12 मार्च: कांग्रेस (Congress) के लिए बुरे साबित हुए पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव परिणामों (Assembly Election Result)के बाद पार्टी ने रविवार को CWC की अहम बैठक बुलाई है. इस बैठक के पहले कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) ने रविवार सुबह करीब 10 बजे अपने आवास पर पार्टी के संसदीय रणनीति समूह की मीटिंग बुलाई है. सूत्रों की माने तो बैठक में पार्टी को पांचों राज्यों में मिले हार के साथ ही मौजूदा राजनीतिक स्थिति पर चर्चा होने वाली है. UP में नई सरकार के गठन की कवायद हुई तेज, सीएम योगी दिल्ली में पीएम मोदी और अमित शाह से करेंगे मुलाकात

राज्यसभा के पूर्व नेता प्रतिपक्ष गुलाम नबी आजाद (Ghulam Nabi Azad) के आवास पर शुक्रवार देर शाम हुई बैठक के बाद ये फैसला लिया गया है. इस बैठक में कपिल सिब्बल, अखिलेश प्रसाद सिंह, मनीष तिवारी और कुछ अन्य नेता शामिल थे.

सूत्रों के अनुसार बैठक में कांग्रेस नेता राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर निशाना साधते हुए उनके नेतृत्व पर सवाल उठाया गया कि वह पार्टी अध्यक्ष छोड़ चुके हैं, खुद कोई हार की जिम्मेदारी लेना नहीं चाहते, फिर कैसे वो पंजाब में मुख्यमंत्री का चेहरा देने के लिए फिर चन्नी को सीएम चेहरा घोषित कर रहे थे. यूपी में प्रियंका गांधी के प्रदर्शन को लेकर भी सवाल किए गए थे. बैठक में कहा गया प्रियंका की मेहनत यूपी में क्यों कारगर नहीं हुई, मेहनत के बावजूद सफलता नहीं मिलना पार्टी की केंद्रीय नीतियों पर सवाल और खामियों को दर्शाता है.

बैठक में इन जी-21 के नेताओं ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी पर सवाल उठाए. बैठक में ये भी तय हुआ कि बाकी नेताओं जो दिल्ली से बाहर हैं, उनको दोपहर डिटेल में बताया जाएगा. उनकी राय लेकर फाइनल रणनीति पर मुहर लगाई जाएगी. इसलिए इस ग्रुप की एक अन्य बैठक रविवार को दोपहर 4 बजे बुलाई गई है.

इससे पहले कांग्रेस कार्यसमिति (सीडब्ल्यूसी) को बुलाये जाने को लेकर गुरुवार को ही कांग्रेस महासचिव रणदीप सिंह सुरजेवाला ने भी जानकारी दी थी. उन्होंने बताया था कि पार्टी ने परिणामों का आत्मनिरीक्षण करने के लिए जल्द ही सीडब्ल्यूसी की मीटिंग बुलाने का फैसला किया है.

गौरतलब है कांग्रेस के जी-21 नेता का वही समूह है जिसने अगस्त 2020 में पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी को पत्र लिखकर कांग्रेस में सक्रिय अध्यक्ष और संगठन में परिवर्तन की मांग की थी.