JDU की राह पर LJP: बिहार के बाहर पासवान की पार्टी अपने दम पर लड़ेगी चुनाव? चिराग ने दिए संकेत
चिराग पासवान, पीएम मोदी और अमित शाह चौधरी (Photo Credits-PTI)

बिहार (Bihar) के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (Nitish Kumar) की जनता दल युनाइटेड (JDU) ने हाल ही में फैसला किया था कि वह राज्य के बाहर भारतीय जनता पार्टी (BJP) की अगुवाई वाले राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन (NDA) का हिस्सा नहीं होगी. जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार के आधिकारिक आवास पर हुई राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में पार्टी ने जम्मू और कश्मीर, झारखंड (Jharkhand), हरियाणा व दिल्ली में होने वाले विधानसभा चुनावों (Assembly Elections) में अकेले उतरने का फैसला लिया था. जेडीयू के बाद बिहार में बीजेपी की दूसरी सहयोगी लोक जनशक्ति पार्टी (LJP) ने भी कुछ ऐसे ही संकेत दिए हैं. एलजेपी के संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष और जमुई से सांसद चिराग पासवान ने कहा कि हमारा जो गठबंधन है वो बिहार में है. उन्होंने कहा कि अलग-अलग राज्यों में जब चुनाव होते हैं तो वहां के स्टेट यूनिट पर निर्भर करता है कि वे किस तरीके से चुनाव लड़ना चाहती है.

चिराग पासवान ने कहा कि हाल फिलहाल के दिनों में मुझे झारखंड के स्टेट यूनिट की तरफ से प्रस्ताव आया है कि वो चुनाव लड़ना चाहती है. उन्होंने कहा कि संसदीय बोर्ड का अध्यक्ष होने के नाते मैं राजनीतिक दलों की कार्यशैली को समझता हूं और ऐसे में हम स्टेट यूनिट को स्वतंत्रता देते हैं कि वे किस तरीके से चुनाव लड़ना चाहती है. ज्ञात हो कि बिहार में एनडीए गठबंधन के अंतर्गत जेडीयू और एलजेपी बीजेपी की सहयोगी है. 2019 का लोकसभा चुनाव इन तीनों दलों ने एनडीए गठबंधन में लड़ा था. बीजेपी को 17 सीटें, जेडीयू को 16 और एलजेपी को 6 सीटें आई थीं. यह भी पढ़ें- बिहार में RJD विधायक अशोक कुमार के बेटे की दबंगई, खाना पसंद नहीं आया तो कर दी वेंडर की पिटाई

हालांकि बिहार के बाहर गठबंधन से अलग चुनाव लड़ने के बावजूद जेडीयू ने कहा था कि वह एनडीए के बैनर तले साल 2020 में बिहार विधानसभा चुनाव लड़ेगी.