बिहार के बाद अब गृह मंत्री अमित शाह आज पश्चिम बंगाल के लिए करेंगे 'वर्चुअल रैली', 2021 विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारी शुरू

इस वर्चुअल रैली के जरिए बीजेपी अगले साल अप्रैल में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेगी. गृह मंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे वे रैली को संबोधित करेंगे.

अमित शाह (Photo Credits-IANS)

कोलकाता: बिहार (Bihar) के बाद अब केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Amit Shah) मंगलवार को पश्चिम बंगाल (West Bengal) में वर्चुअल रैली (Virtual Rally) करेंगे. इस वर्चुअल रैली के जरिए बीजेपी अगले साल अप्रैल में होने वाले पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव के अभियान की शुरुआत करेगी. गृह मंत्री मंगलवार सुबह 11 बजे वे रैली को संबोधित करेंगे. बंगाल के बीजेपी अध्यक्ष दिलीप घोष ने कहा "इस रैली से राज्य में सियासी बदलाव की शुरुआत होगी." "यह हमारे लिए पहला मौका है और हमारी पार्टी लोगों की मौजूदगी के मामले में एक विश्व रिकॉर्ड बनाने जा रही है." पश्चिम बंगाल के सभी बड़े नेता वर्चुअल तरीके से रैली का हिस्सा बनेंगे.

इस वर्चुअल रैली को बीजेपी कार्यकर्ता से लेकर आम जनता भी सुन पाएगी. पश्चिम बंगाल की जनता ऑनलाइन वीडियो के माध्यम से इसे देख पाएगी. पश्चिम बीजेपी की सरकारी वेबसाइट ' बीजेपी फॉर बंगाल' में इस सभा को दिखाया जाएगा और साथ ही सभी सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म पर भी इस सभा को दिखाया जाएगा. यह भी पढ़ें- Odisha Jan Samvad Rally: अमित शाह बोले-मोदी सरकार ने 10 करोड़ घरों में शौचालय बनाकर माताओं-बहनों को सम्मान से जीने का अधिकार दिया, राम मंदिर का भी किया जिक्र.

बीजेपी पश्चिम बंगाल विधानसभा चुनाव को जीतने के लिए बड़े स्तर पर तैयारी कर रही है. इसी के चलते गृह मंत्री अमित शाह ने वर्चुअल सभा करने का फैसला किया है, जो कि इतिहास में पहली बार हुआ है, कहा जा रहा है कि 2021 के बंगाल चुनाव का बिगुल बीजेपी ने बजा दिया है. इससे पहले पिछले सप्ताह मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के नौ साल के शासन के खिलाफ नौसूत्री आरोपपत्र जारी कर चुकी बीजेपी ने हाल ही में सोशल मीडिया पर 'आर नोई ममता' (ममता का शासन अब और नहीं) अभियान चलाया है.

प्रदेश बीजेपी के एक वरिष्ठ नेता ने न्यूज एजेंसी पीटीआई से कहा, "अमित शाह जी निश्चित ही COVID-19 से निपटने में केंद्र सरकार की उपलब्धियों के बारे में बोलेंगे. लेकिन साथ ही ऐसी संभावना है कि वह राजनीतिक हिंसा, महामारी से निपटने में राज्य सरकार की विफलता, प्रवासी श्रमिक संकट तथा चक्रवात अम्फान के बाद की स्थिति के मुद्दों का जिक्र करेंगे.

Share Now

\