अयोध्या में राम मंदिर (Ram Mandir) के निर्माण के लिए हुंकार भरने के बाद अब शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे (Uddhav Thackeray) सोमवार को महाराष्ट्र के पंढरपुर में एक धर्म सभा करने वाले हैं. यह धर्म सभा अयोध्या में हुई सेना की रैली से कुछ अलग होगी. इस रैली में बड़ी संख्या में औरतें और यूथ विंग के सदस्य भी शामिल होंगे. महाराष्ट्र में होने वाली इस धर्म सभा (Dahrm Sabha) को लेकर शिवसेना के एक वरिष्ठ नेता ने कहा कि अयोध्या में हम नहीं चाहते थे कि बड़ी संख्या में शिव सैनिक आएं लेकिन हम चाहते हैं कि यहां (पंढरपुर) में ज्यादा से ज्यादा शिव सैनिक आएं और राज्य में हर जगह से लोग इस धर्म सभा में शामिल होने आएं.
न्यूज 18 से बात करते हुए शिवसेना नेता और राज्य सभा सदस्य संजय राउत ने कहा कि राम मंदिर हमारे लिए चुनाव का मुद्दा नहीं है. राउत ने कहा कि अयोध्या की रैली के बाद से कार्यकर्ताओं में काफी उत्साह था. इसीलिए इस धर्म सभा का आयोजन किया गया है. उन्होंने कहा पंढरपुर को दक्षिण की काशी कहा जाता है, इसलिए यह आयोजन यहां किया जा रहा है. राउत ने कहा विठोबा-रखूमाई कामगारों, किसानों व मजदूरों के भगवान हैं और हम लोग उनका आशीर्वाद लेने जा रहे है.'
इस धर्म सभा के जरिए शिवसेना एक बार फिर बीजेपी को हिंदुत्व और राम मंदिर के मुद्दे पर घेरना चाहती है. इस धर्म सभा में 3 लाख से ज्यादा लोगों के शामिल होने का दवा शिवसेना द्वारा किया जा रहा है. अब देखना यह होगा कि इस बार शिवसेना किस तरह मंदिर निर्माण के मुद्दे को जनता के सामने रखती है.