विधानसभा चुनावों में मिली हार को पीछे छोड़ 2019 की तैयारियों में जुटे मोदी-शाह

देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों में मिली हार के बाद पूरा विपक्ष बीजेपी आलाकमान की नीतियों की बुराई करने में जुट गया है. वहीं दूसरी ओर इन सब बातों को पीछे छोड़कर नरेंद्र मोदी और अमित शाह बीजेपी को आगामी लोकसभा चुनाव में नए शिखर पर पहुचाने के लिए नीतियाँ तैयार करने में जुट गए है.

अमित शाह और पीएम मोदी (Photo Credits: PTI)

नई दिल्ली: देश के पांच राज्यों में हुए विधानसभा चुनावों (Assembly Election) में मिली हार के बाद पूरा विपक्ष बीजेपी आलाकमान की नीतियों की बुराई करने में जुट गया है. वहीं दूसरी ओर इन सब बातों को पीछे छोड़कर नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) और अमित शाह (Amit Shah) बीजेपी (BJP) को आगामी लोकसभा चुनाव में नए शिखर पर पहुचाने के लिए नीतियाँ तैयार करने में जुट गए है.

जानकारी के मुताबिक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी गुरुवार को बीजेपी सांसदों को संबोधित करेंगे. समझा जाता है कि प्रधानमंत्री अपने भाषण के दौरान चुनाव परिणाम के पहलुओं का जिक्र कर सकते हैं, साथ ही 2019 के लोकसभा चुनाव अभियान की रूपरेखा के बारे में कुछ कह सकते हैं.

वहीं खबर है कि पीएम मोदी के बाद बीजेपी अध्यक्ष अमित शाह बीजेपी के राष्ट्रीय पदाधिकारियों, प्रदेश इकाई के अध्यक्षों की बैठक की अध्यक्षता करेंगे. यह भी पढ़े- बीजेपी 5 राज्यों में चुनाव क्या हारी, UP में लग गए 'मोदी हटाओ-योगी लाओ' के पोस्टर 

गौरतलब हो कि छत्तीसगढ़, मध्य प्रदेश, राजस्थान, तेलंगाना और मिजोरम विधानसभा चुनाव प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की लोकप्रियता के लिए अग्निपरीक्षा के रुप में देखे जा रहे थे. लेकिन इस सारे तनाव के बीच प्रधानमंत्री ने चुनाव को लेकर मचे हंगामे पर कोई ध्यान नहीं दिया. प्रधानमंत्री के एक करीबी ने बताया, ‘‘प्रधानमंत्री के लिए मंगलवार अन्य दिन की भांति व्यस्त कार्यदिवस था.’’ वह सुबह लोकसभा पहुंचे और उसके बाद दोपहर में कई राज्यों के विकास कार्यो की समीक्षा की. उसके पश्चात उन्होंने अन्य महत्वपूर्ण बैठकों में भी हिस्सा लिया.

यह भी पढ़े- 2 राज्यों में हार के बाद PM मोदी ने तोड़ी चुप्पी, कहा- जनता का जनादेश मंजूर

बता दें कि पांच राज्यों के विधानसभा चुनाव के लिए मंगलवार को जारी नतीजों में राजस्थान, छत्तीसगढ़ और मध्यप्रदेश में कांग्रेस की जीत हुई है. जबकि तेलंगाना में तेलंगाना राष्ट्र समिति (टीआरएस) ने भारी जीत दर्ज कराई है, और वहीं मिजोरम में मिजो नेशनल फ्रंट (एमएनएफ) ने कांग्रेस को सत्ता से बेदखल कर दिया है.

Share Now

\