Imran Masood Aurangzeb Remark Row: समाजवादी पार्टी (SP) के नेता अबू आजमी के बाद अब कांग्रेस नेता इमरान मसूद ने भी मुगल शासक औरंगजेब की तारीफ की है. इमरान मसूद ने कहा कि औरंगजेब हिंदुस्तान का बादशाह था और उसने कैलाश मानसरोवर विजय कराया था. उनके इस बयान के बाद विवाद और तेज हो गया है. इससे पहले, अबू आजमी ने औरंगजेब को "इंसाफ पसंद बादशाह" बताया था, जिससे महाराष्ट्र की राजनीति में बवाल मच गया. विवाद बढ़ने के बाद अबू आजमी ने सोशल मीडिया पर एक वीडियो जारी कर सफाई दी और कहा कि उनके बयान को तोड़-मरोड़कर पेश किया गया है.
हालांकि, उन्होंने अपने बयान को वापस ले लिया और कहा कि अगर किसी की भावना आहत हुई हो, तो वह माफी मांगते हैं.
औरंगजेब ने देश पर 39 साल तक राज किया: इमरान
Lucknow, UP: Regarding Maharashtra Samajwadi Party President Abu Azmi's statement on Aurangzeb, Congress MP Imran Masood says, "I have neither read nor heard Abu Azmi's statement, but considering the discussions in the media, no one should have incomplete knowledge. One must… pic.twitter.com/iWZYvUHetg
— IANS (@ians_india) March 4, 2025
अबू आजमी पर ठाणे में दर्ज हुआ केस
शिवसेना सांसद नरेश म्हास्के की शिकायत के आधार पर ठाणे के वागले एस्टेट पुलिस स्टेशन में अबू आजमी के खिलाफ केस दर्ज किया गया है. उन पर भारतीय दंड संहिता की धारा 299, 302, 356(1) और 356(2) के तहत मामला दर्ज हुआ है.
महायुति सरकार और शिवसेना ने किया विरोध
अबू आजमी के बयान पर महाराष्ट्र की महायुति सरकार और शिवसेना ने कड़ी प्रतिक्रिया दी है. डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने उनके खिलाफ देशद्रोह का मामला दर्ज करने की मांग की है. वहीं, शिवसेना नेता शाइना एनसी ने कहा कि औरंगजेब वही व्यक्ति था, जिसने हिंदुओं की आस्था को ठेस पहुंचाई थी और मंदिरों को नष्ट किया था. उन्होंने अबू आजमी को इतिहास ठीक से पढ़ने की सलाह दी.
अबू आजमी और इमरान मसूद के बयानों के बाद महाराष्ट्र की राजनीति गरमा गई है. बीजेपी और शिवसेना ने इसे लेकर सपा और कांग्रेस पर हमला बोला है. अब देखना होगा कि इस विवाद पर आगे क्या कार्रवाई होती है.













QuickLY