वकीलों ने SC से किया अनुरोध, अयोध्या और सबरीमला मंदिर विवादों की सुनवाई का हो सीधा प्रसारण
सबरीमाला और राम मंदिर विवाद (Photo Credit- Wikimedia Commons, Twitter)

नई दिल्ली: दो वकीलों ने उच्चतम न्यायालय से राजनीतिक रुप से संवदेनशील मामलों अयोध्या भूमि विवाद और सबरीमला मामलों की सुनवाई का सीधा प्रसारण सुनिश्चित करने का अलग-अलग आग्रह किया है. बीजेपी नेता और वकील अश्विनी उपाध्याय ने अयोध्या मालिकाना हक मामले की 29 जनवरी को निर्धारित सुनवायी के सीधा प्रसारण की मांग करते हुए प्रधान न्यायाधीश रंजन गोगोई और चार अन्य न्यायाधीशों को पत्र लिखा है.

यह भी पढ़ें: सबरीमाला विवाद: बीजेपी ने राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद को सौंपा ज्ञापन, हस्तक्षेप के लिए किया आग्रह

नेशनल अयप्पा डिवोटीज एसोसिएशन (National Ayyappa Device Association) के वकील मैथ्यूज जे नेदुम्पारा ने भी 22 सितंबर के शीर्ष अदालत के फैसले की समीक्षा की मांग करने वाली याचिकाओं पर 22 जनवरी को होने वाली सुनवाई की वीडियो रिकार्डिंग और सीध प्रसारण करने की मांग की है. उच्चतम न्यायालय ने 22 सितंबर को सबरीमला मंदिर में सभी महिलाओं को प्रवेश की इजाजत दी थी.