मुंबई. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आतंकवादी खतरों के कारण जम्मू-कश्मीर छोड़ने के लिए कहने वाला परामर्श काफी क्रोधित करने वाला है. सरकार ने एडवाइजरी के पीछे सुरक्षा का तर्क दिया है. सरकार की ओर से कहा गया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की. इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है. यात्रा को लेकर शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कहा कि इस तरह के इनपुट है कि यात्रा को पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है.
आदित्य ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उन्हें ‘‘पूरा भरोसा’’ है कि मोदी सरकार और भारत के सशस्त्र बल उन आतंकवादियों का ‘‘खात्मा’’ कर देंगे जिन्होंने हमारे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को डराया है तथा जम्मू कश्मीर को फिर से सुरक्षित बनाएंगे. यह भी पढ़े-अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं पाकिस्तानी आतंकवादी: भारतीय सेना
I have full faith that our govt and armed forces will purge these terrorists who threaten our pilgrims and tourists and make J&K safe again.
— Aaditya Thackeray (@AUThackeray) August 2, 2019
उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे भरोसा है कि हमारे पास प्रत्येक तीर्थयात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा करने और इन धमकियों ने ना डरने की शक्ति है.