अमरनाथ यात्रियों को कश्मीर छोड़ने का परामर्श देना क्रोधित करने वाला है: आदित्य ठाकरे
युवासेना प्रमुख आदित्य ठाकरे (Photo credit: IANS/File)

मुंबई. शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) ने कहा कि अमरनाथ यात्रा (Amarnath Yatra) के तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को आतंकवादी खतरों के कारण जम्मू-कश्मीर छोड़ने के लिए कहने वाला परामर्श काफी क्रोधित करने वाला है. सरकार ने एडवाइजरी के पीछे सुरक्षा का तर्क दिया है. सरकार की ओर से कहा गया कि अमरनाथ यात्रा को लेकर इंटेलीजेंस इनपुट के हवाले से आतंकवादी खतरे की बात कहते हुए जम्मू एवं कश्मीर सरकार ने शुक्रवार को एक एडवाइजरी जारी की. इसमें तीर्थयात्रियों को घाटी से जल्द से जल्द लौटने की सलाह दी गई है. जम्मू एवं कश्मीर (Jammu and Kashmir) के गृह विभाग ने यह एडवाइजरी जारी की है. यात्रा को लेकर शीर्ष सुरक्षा प्रतिष्ठान ने कहा कि इस तरह के इनपुट है कि यात्रा को पाकिस्तान (Pakistan) समर्थित आतंकवादियों द्वारा निशाना बनाया जा सकता है.

आदित्य ने सिलसिलेवार ट्वीट कर कहा कि उन्हें ‘‘पूरा भरोसा’’ है कि मोदी सरकार और भारत के सशस्त्र बल उन आतंकवादियों का ‘‘खात्मा’’ कर देंगे जिन्होंने हमारे तीर्थयात्रियों और पर्यटकों को डराया है तथा जम्मू कश्मीर को फिर से सुरक्षित बनाएंगे. यह भी पढ़े-अमरनाथ यात्रा को निशाना बनाने की साजिश रच रहे हैं पाकिस्तानी आतंकवादी: भारतीय सेना

उन्होंने ट्वीट किया कि मुझे भरोसा है कि हमारे पास प्रत्येक तीर्थयात्री की सुरक्षा सुनिश्चित करते हुए जम्मू कश्मीर से आतंकवादियों का खात्मा करने और इन धमकियों ने ना डरने की शक्ति है.