अधीर रंजन चौधरी को चुना गया लोकसभा में कांग्रेस का नेता
अधीर रंजन चौधरी को मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना गया है. बताना चाहते है कि अधीर के अलावा कई अन्य नेता भी इस पद के लिए दौड़ में शामिल थे, लेकिन अधीर को अनुभव के आधार पर लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना गया. अधीर चौधरी का उल्लेख करते हुए लोकसभा को एक पत्र लिखा गया कि वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होंगे.
नई दिल्ली. अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को मंगलवार को लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना गया है. बताना चाहते है कि अधीर के अलावा कई अन्य नेता भी इस पद के लिए दौड़ में शामिल थे, लेकिन अधीर को अनुभव के आधार पर लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना गया. अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) का उल्लेख करते हुए लोकसभा (Lok Sabha Election) को एक पत्र लिखा गया कि वो सबसे बड़ी विपक्षी पार्टी के नेता होंगे. पत्र में यह भी लिखा गया कि वो सभी महत्वपूर्ण चयन समितियों में पार्टी का प्रतिनिधित्व भी करेंगे.
कांग्रेस पार्टी बुधवार को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) द्वारा बुलाई गई बैठक पर भी फोकस करेगी. पीएम मोदी (PM Modi) ने 'वन नेशन वन इलेक्शन' पर चर्चा के लिए बैठक बुलाई है. यह भी पढ़े-मानसून सेशन: सोनिया गांधी के घर कांग्रेस के दिग्गज नेताओं की बैठक, बीजेपी को घेरने के लिए रणनीति पर मंथन
ज्ञात हो की अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) के साथ-साथ केरल के नेता के सुरेश, पार्टी प्रवक्ता मनीष तिवारी और तिरुवनंतपुरम के सांसद शशि थरूर भी इस पद के लिए दौड़ में शामिल थे. लेकिन अधीर रंजन चौधरी (Adhir Ranjan Chaudhary) को उनके अनुभव के आधार पर लोकसभा में कांग्रेस का नेता चुना गया.
गौरतलब है कि राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2019) में करारी हार के बाद कांग्रेस अध्यक्ष (Congress President) पद से इस्तीफे की पेशकश की थी, लेकिन इसे पार्टी ने स्वीकार करने से इनकार कर दिया था.