नागपुर, महाराष्ट्र: नागपुर में केंद्रीय मंत्री नितिन गडकरी के द्वारा आयोजित 'खासदार क्रीड़ा महोत्सव ' के उद्घाटन पर फिल्म एक्ट्रेस कंगना रनौत पहुंची. इस दौरान फिल्म अभिनेता अनुपम खेर भी मौजूद रहे. इस समय नागपुर में ' इमरजेंसी ' फिल्म की स्क्रीनिंग भी रखी गई थी. ये क्रीडा महोत्सव 12 जनवरी से लेकर 2 फरवरी तक चलेगा. एक मॉल में कंगना रनौत की फिल्म की स्क्रीनिंग रखी गई थी. बता दें की ये फिल्म पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी पर आधारित है. इस दौरान कंगना रनौत ने कहा की ,' फिल्म की पहली स्क्रीनिंग हो रही है, इससे पहले फिल्म किसी ने देखी नहीं है.
उन्होंने नितिन गड़करी की तारीफ करते हुए कहा की ,उनसे मिलकर ऐसा लगता है, जैसे वह परिवार के सदस्य हो. कंगना ने कहा की ,' चुनाव के समय मैंने इन्हें फोन किया था और कहा था की मेरे प्रचार में आपको यहां आना होगा, इसके बाद गड़करी पहुंचे और दो रैलियां की. इस बार संकट आया तो ,' मैंने कहा की मेरी नैय्या आप पार कराईये और आप मेरी फिल्म देखिए. उन्होंने कहा की सेंसर बोर्ड ने फिल्म में काफी ज्यादा स्क्रूटनी की है. ये भी पढ़े:प्रियंका गांधी को दिया ‘इमरजेंसी’ देखने का आमंत्रण, इंदिरा गांधी की गरिमा पर पूरा फोकस : कंगना रनौत
कंगना रनौत की फिल्म 'इमरजेंसी' की स्क्रीनिंग
📍𝑵𝒂𝒈𝒑𝒖𝒓 | Live from the Screening of ‘Emergency’ Film https://t.co/Kgs1SoQm9C
— Nitin Gadkari (@nitin_gadkari) January 11, 2025
अनुपम खेर ने कहा ,' गड़करी हमेशा आदर भाव और प्यार से मिलते है'
इस दौरान मौजूद अनुपम खेर ने कहा की नागपुर के दर्शक समझदार है, प्रशंसा करनेवाले है और साथ देनेवाले भी है. खेर ने कहा की हम खुशकिस्मत है की फिल्म की पहली स्क्रीनिंग नागपुर से शुरू हुई. यहां से लहर सभी तरफ जाएगी.
गड़करी ने कहा ,' इमरजेंसी देखी है, फिल्म पहली बार देख रहा हूं'
इस दौरान मौजूद नितिन गड़करी ने कहा की ,' फिल्म मैं पहली बार देख रहा हूं. लेकिन इमरजेंसी मैंने देखी है. मैं इमरजेंसी का ही प्रोडक्ट हूं. उन्होंने कहा की देश में अगर इमरजेंसी नहीं आती तो मैं राजनीति में नहीं आता. उन्होंने कहा की इमरजेंसी में जिन लोगों ने संघर्ष किया था, उन्हें भी यहां बुलाया गया है. जो उस दौरान जेल में थे, कई लोग चले गए. इस दौरान उन्होंने सीनियर पत्रकार लक्ष्मणराव जोशी जो अभी 87 साल के है,उन्हें भी स्क्रीनिंग में बुलाया था.
इसके साथ ही उन्होंने श्रीपाद अपराजित, प्रकाश पोहरे और एस.एन.विनोद जैसे सीनियर पत्रकारों का भी जिक्र किया. इमरजेंसी का सही इतिहास कंगना रनौत ने जनता के सामने लाया है. हमनें पुरे परिवार के साथ उनकी फिल्म देखी. इमरजेंसी का इतिहास भविष्य की पीढ़ी के सामने आएगा. इस दौरान उन्होंने इमरजेंसी में उनके परिवार के साथ जो हुआ, उसकी बात भी बताई. इस वीडियो को सोशल मीडिया एक्स पर @nitin_gadkari नाम के हैंडल से शेयर किया गया है.