मध्यप्रदेश के कांग्रेस कार्यालय में पहुंचे राष्ट्रीय महासचिव ज्योतिरादित्य सिंधिया से मिलने जमा हुए कांग्रेस कार्यकर्ताओं के बीच जमकर धक्का-मुक्की हुई. सिंधिया के करीब पहुंचने की जद्दोजहद में कांग्रेस दफ्तर का एक दरवाजा तक टूट गया. कांग्रेस महासचिव सिंधिया राज्य के दौरे पर हैं. वे शुक्रवार को पार्टी कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने पार्टी के प्रदेश दफ्तर पहुंचे. सिंधिया से संवाद और मुलाकात करने पार्टी दफ्तर में बड़ी संख्या में जमावड़ा रहा. कार्यकर्ताओं से मुलाकात करने सिंधिया जिस कमरे में पहुंचे, उसके बाहर भी बड़ी संख्या में कार्यकर्ता मौजूद थे, वे भी अंदर जाना चाहते थे, इसी कोशिश में कमरे का दरवाजा ही टूट गया.
पार्टी की राज्य इकाई के अध्यक्ष और राज्यसभा सदस्य को लेकर चल रही अटकलों को लेकर सिंधिया का कहना है कि उन्होंने कभी भी अपने राजनीतिक जीवन में पद की चाहत नहीं की. मुख्यमंत्री कमल नाथ से मुलाकात न होने के सवाल पर उन्होंने कहा, हर बार जरूरी नहीं है कि मुख्यमंत्री से मिला जाए.
यह भी पढ़ें- ज्योतिरादित्य सिंधिया ऐसे पहुंचेंगे संसद, कांग्रेस ने बनाया प्लान
फिल्म 'छपाक' और 'तानाजी' को टैक्स फ्री करने की मांग पर उन्होंने कहा कि ऐतिहासिक संदेश देने वाली फिल्में अच्छी होती हैं, लेकिन टैक्स फ्री करने का फैसला सरकार को लेना है.