समस्तीपुर, 9 मई: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के प्रमुख चिराग पासवान गुरुवार को बाल-बाल बच गए. उनके हेलीकॉप्टर का चक्का उतरने के क्रम में मिट्टी में धंस गया. इस दुर्घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई. चिराग पासवान पूरी तरह सुरक्षित हैं.
दरअसल, चिराग पासवान गुरुवार को उजियारपुर लोकसभा क्षेत्र से एनडीए प्रत्याशी और केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय के पक्ष में चुनावी सभा को संबोधित करने मोहद्दीनगर पहुंचे थे. हेलीपैड पर उतरते हुए हेलीकॉप्टर का चक्का मिट्टी में जा घुसा, जिसके कारण हेलीकॉप्टर अनियंत्रित हो गया.
Bihar | LJP National President Chirag Paswan's helicopter narrowly avoided a crash near the helipad in Mohaddi Nagar of Ujiarpur Lok Sabha constituency.
(Source: Chirag Paswan's Office) pic.twitter.com/GnQEYJ5kf4
— ANI (@ANI) May 9, 2024
हालांकि, पायलट ने सूझबूझ से काम लिया, जिसके बाद सुरक्षित लैंडिंग कराई गई. लोजपा (रामविलास) के मुख्य प्रवक्ता मोहम्मद अशरफ ने बताया कि इसके बाद चिराग ने चुनावी सभा को संबोधित किया और फिर यहां से लौट गए. इस घटना में कोई बड़ी क्षति नहीं हुई है.