ABP न्यूज विधानसभा चुनाव 2019 एग्जिट पोल: महाराष्ट्र और हरियाणा में अपने दम पर बीजेपी बना सकती है सरकार, विपक्ष का निकला दम
देश के दो प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में सोमवार को एक चरण में विधानसभा चुनाव हुए. दोनों राज्यों में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी गई. शाम छह बजे मतदान का समय खत्म होने के बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा रहे है.
देश के दो प्रमुख राज्यों महाराष्ट्र और हरियाणा में सोमवार को एक चरण में विधानसभा चुनाव हुए. दोनों राज्यों में सुबह से ही मतदान केंद्रों के बाहर मतदाताओं की कतारें देखी गई. शाम छह बजे मतदान का समय खत्म होने के बाद विभिन्न मीडिया संस्थानों द्वारा एग्जिट पोल के नतीजे जारी किए जा रहे है. इसी क्रम में एबीपी (ABP) न्यूज ने भी दोनों राज्यों में एग्जिट पोल किया है और 24 अक्टूबर के अनुमानित नतीजे बताए है.
महाराष्ट्र और हरियाणा विधानसभा चुनाव के नतीजे 24 अक्टूबर को जारी किए जाएंगे. 288 सीटों वाली महाराष्ट्र विधानसभा में 8 करोड़ 97 लाख से अधिक मतदाता है. जबकि इस बार कुल 3,239 उम्मीदवार चुनावी रण में हैं. उधर, 80 सदस्यीय हरियाणा विधानसभा में लगभग 1.82 करोड़ मतदाता है. जो 1169 उम्मीदवारों के भाग्य का फ़ैसला करेंगे. हालांकि महाराष्ट्र में बीजेपी-शिवसेना गठबंधन और कांग्रेस-एनसीपी गठबंधन के बीच मुख्य मुकाबला तय है. वहीं हरियाणा में बीजेपी बनाम पूरा विपक्ष (कांग्रेस, आईएनएलडी, जेजेपी) के बीच टक्कर होने का अनुमान है.
देखिये ABP न्यूज एग्जिट पोल में कौन है आगे-
महाराष्ट्र-
बीजेपी-शिवसेना: 204 (46 प्रतिशत वोट)
कांग्रेस-एनसीपी: 69 (37 प्रतिशत वोट)
अन्य: 15 (17 प्रतिशत वोट)
हरियाणा-
बीजेपी: 72
कांग्रेस: 8
अन्य: 10
महाराष्ट्र में प्रमुख उम्मीदवारों में मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़णवीस (नागपुर दक्षिण पश्चिम सीट), पूर्व मुख्यमंत्री एवं कांग्रेस नेता अशोक चह्वाण (नांदेड़ की भोकार सीट) तथा पृथ्वीराज चह्वाण (सतारा की कराद दक्षिण सीट) शामिल हैं. वहीं शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे आदित्य ठाकरे मुंबई के वर्ली सीट से पहली बार चुनाव मैदान में उतरे हैं.
जबकि, हरियाणा में चुनाव लड़ रही प्रमुख हस्तियों में मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर (करनाल सीट), पूर्व मुख्यमंत्री भूपेंद्र सिंह हुड्डा (गढ़ी सांपला नांगलोई सीट), जननायक जनता पार्टी (जेजेपी) के दुष्यंत चौटाला (सिरसा सीट) और इंडियन नेशनल लोकदल (आईएनएलडी) के अभय सिंह चौटाला (ऐलनाबाद सीट) शामिल हैं. उल्लेखनीय है कि महाराष्ट्र और हरियाणा दोनों ही राज्यों में बीजेपी सत्ता पर काबिज है.