UP की योगी सरकार की सराहनीय पहल, अभ्युदय योजना के तहत आज से प्रदेश में प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 'फ्री कक्षाएं' शुरू
उत्तर प्रदेश की योगी सरकार पिछले कई दिनों से अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतियोगी परीक्षाओें के लिए 'अभ्युदय योजना' को हरी झंडी दिखाई थी. जिसके तहत सूबे के अलग-अलग जगहों पर आज प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 'फ्री कक्षाएं' शुरू हो गई हैं.
नई दिल्ली, 16 फरवरी 2021. उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) की योगी सरकार (Yogi Government) पिछले कई दिनों से अपने फैसलों को लेकर चर्चा में बनी हुई है. सरकार हर वर्ग को ध्यान में रखकर काम कर रही है. इसी बीच यूपी के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को प्रतियोगी परीक्षाओें के लिए 'अभ्युदय योजना' को हरी झंडी दिखाई थी. जिसके तहत सूबे के अलग-अलग जगहों पर आज प्रदेश में विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं के लिए 'फ्री कक्षाएं' शुरू हो गई हैं.
बता दें कि इस योजना पर बात करते हुए गोरखपुर के मंडलायुक्त जयंत नार्लीकर ने बताया कि सभी छात्रों में उत्साह है. हमारा प्रयास संख्यात्मक से अधिक गुणात्मक है. जब 8 महीने बाद परीक्षाओं के नतीजे आए तो इस मंडल से लोगों की मौजूदगी दिखे. हमारा प्रयास छात्रों को जहां कमी लगे,उसको सही समय पर पहचाना और उस चीज को पूरा करने का प्रयास करना है. यह भी पढ़ें-योगी सरकार की 'सवेरा' योजना से बजुर्गों की जिंदगी हो रही है खुशहाल, एक कॉल की दूरी पर मदद
ANI का ट्वीट-
उल्लेखनीय है कि यूपी के सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा शुरू की गई अभ्युदय योजना का सबसे बड़ा मकसद यह है कि ऐसे छात्रों को कोचिंग दी जाए जो विभिन्न प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी करना चाहते हैं लेकिन आर्थिक स्थिति ठीक न होने से वे कोचिंग नहीं कर पाते हैं. इस योजना में यूपीएससी, यूपीपीएससी, नीट-जेईई सहित अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं का समावेश है जिसके लिए फ्री कोचिंग दी जाएगी.