चंडीगढ़: हरियाणा विधानसभा के अंदर आज ऐसी घटना हुई जिसकी कितनी भी निंदा की जाए कम है. मंगलवार को विधानसभा में नेता प्रतिपक्ष अभय चौटाला और कांग्रेस विधायक करण सिंह दलाल के बीच बहस इतनी बढ़ गई कि दोनों ने सभी सीमाओं को लांघकर एक-दूसरे को मारने के लिए जूता तक निकाल लिया.
दरअसल कांग्रेस नेता और पलवल के विधायक दलाल ने राशन न मिलने के मुद्दे पर कहा था कि सरकार ने हरियाणा को कलंकित कर दिया, इस पर दोनों ही विधायकों के बीच तीखी बहस शुरू हो गई. और विवाद इतना बढ़ गया कि अभय चौटाला जूता निकालकर करण दलाल की तरफ बढ़े. इस दौरान करण दलाल ने भी जूता निकालकर चौटाला के खिलाफ अपशब्द का इस्तेमाल किया.
हरियाणा विधानसभा के अंदर हालत यह हो गई कि दोनों को किसी तरह सदन के मार्शल्स ने पकड़ कर शांत किया. इसके बाद 15 मिनट के लिए कार्यवाही स्थगित कर दी गई. कर्ण को एक साल के लिए सदन की कार्यवाही से निलंबित कर दिया गया है.
कांग्रेस नेता कर्ण का आरोप है कि आधार कार्ड की वजह से राज्यभर में लगभग 25 लाख लोग राशन लेने से वंचित हो जा रहे है. उन्होंने मामले पर ध्यानाकर्षण प्रस्ताव लाकर मुद्दे को सदन में उठाने की मांग की थी. और चर्चा के दौरान उन्होंने बीजेपी पर प्रदेश को कलंकित कर देने का आरोप लगाया जिससे सदन में बीजेपी के नेताओं ने हंगामा शुरू कर दिया.