Delhi New Chief Minister: केजरीवाल के हाथ से फिसली दिल्ली! अब BJP से कौन बनेगा नया मुख्यमंत्री? इन चेहरों पर दांव लगा सकती है भाजपा

दिल्ली विधानसभा चुनाव 2025 के शुरुआती रुझानों ने सभी को चौंका दिया है. दो दशक बाद, दिल्ली में पहली बार भारतीय जनता पार्टी (बीजेपी) की सरकार बनती दिख रही है. रुझानों के अनुसार, बीजेपी अब तक 44 सीटों पर आगे चल रही है, जबकि आम आदमी पार्टी (AAP) को लगातार झटके लग रहे हैं और वह केवल 26 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है.

कौन होगा दिल्ली का मुख्यमंत्री?

दिल्ली चुनाव से पहले बीजेपी ने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार की घोषणा नहीं की थी. पार्टी नेतृत्व ने यह स्पष्ट किया था कि चुनाव परिणाम आने के बाद ही इस पर कोई निर्णय लिया जाएगा. अब जब बीजेपी जीत की ओर बढ़ रही है, तो यह सवाल उठ रहा है कि राजधानी दिल्ली की कमान किसके हाथों में होगी.

AAP ने उछाला प्रवेश वर्मा का नाम

चुनाव से पहले, आम आदमी पार्टी ने यह दावा किया था कि बीजेपी नई दिल्ली सीट से उम्मीदवार प्रवेश वर्मा को मुख्यमंत्री बना सकती है. दिल्ली के मुख्यमंत्री और AAP संयोजक अरविंद केजरीवाल ने भी 25 दिसंबर 2024 को अपने एक्स पोस्ट में कहा था कि बीजेपी प्रवेश वर्मा को सीएम चेहरा घोषित करने वाली है.

इसके अलावा, दिल्ली की शिक्षा मंत्री आतिशी ने बीजेपी की ओर से कालकाजी सीट से उम्मीदवार रमेश बिधूड़ी का नाम भी मुख्यमंत्री पद के संभावित दावेदार के रूप में उछाला था. अब यह सवाल उठता है कि अगर बीजेपी दिल्ली में चुनाव जीतती है, तो क्या इनमें से किसी नेता को मुख्यमंत्री बनाया जाएगा?

क्या बोले प्रवेश वर्मा और रमेश बिधूड़ी?

जब प्रवेश वर्मा से उनके सीएम बनने की संभावना पर सवाल किया गया, तो उन्होंने स्पष्ट जवाब देने से बचते हुए कहा कि यह पार्टी का निर्णय होगा. वहीं, रमेश बिधूड़ी ने भी इस मुद्दे पर कोई दावा करने से इनकार किया और कहा कि वह केवल जनता की सेवा करना चाहते हैं.

क्या बीजेपी कोई नया चेहरा ला सकती है?

ऐसा माना जा रहा है कि अगर बीजेपी चुनाव जीतती है, तो वह दिल्ली में किसी नए चेहरे को मुख्यमंत्री बना सकती है. पार्टी पहले भी ऐसा कर चुकी है. उदाहरण के लिए, 2023 में मध्य प्रदेश, छत्तीसगढ़ और राजस्थान में विधानसभा चुनाव जीतने के बाद बीजेपी ने तीनों ही राज्यों में नए चेहरों को मुख्यमंत्री बनाया था. मध्य प्रदेश में मोहन यादव, छत्तीसगढ़ में विष्णु देव साय और राजस्थान में भजनलाल शर्मा को मुख्यमंत्री की जिम्मेदारी सौंपी गई थी.

अब सवाल यह है कि क्या दिल्ली में भी बीजेपी कोई नया चेहरा सामने लाएगी या किसी अनुभवी नेता को यह जिम्मेदारी दी जाएगी?

दिल्ली के सियासी गलियारों में यह चर्चा तेज है कि बीजेपी अगर चुनाव जीतती है, तो पार्टी अपने मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर चौंकाने वाला फैसला कर सकती है. हालांकि, जनता ने किस पार्टी को सत्ता की चाबी सौंपी है, इसका खुलासा आज शाम तक होगा.