Delhi CM Oath Ceremony Time Changed: रामलीला मैदान में अब सुबह 11 बजे होगा दिल्ली के नए सीएम का शपथ ग्रहण, डेट वही, समारोह का टाइम बदला
(Photo Credits File)

Delhi CM Oath Ceremony Time Changed: दिल्ली के नए मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण समारोह 20 फरवरी, गुरुवार को दिल्ली के मैदान में आयोजित किया गया, और इसका समय शाम 4:30 बजे तय किया गया. लेकिन अब ताजा खबर है कि शपथ ग्रहण का समय सुबह 11 बजे कर दिया गया है. हालांकि, दिल्ली अगला मुख्यमंत्री कौन होगा. अब तक बीजेपी ने सीएम फेस के बारे में  अभी तक कोई आधिकारिक घोषणा नहीं की है.

सीएम फेस का कल हो सकता है ऐलान 

शपथ ग्रहण से पहले कल यानी 19 फरवरी को विधायक दल की बैठक होने वाली है, जिसमें प्रमुख दल का नेता चुना जाएगा . इसके बाद भारतीय जनता पार्टी सरकार ने दावा पेश किया. इसके बाद, 20 फरवरी (गुरुवार) को दिल्ली के नए मुख्यमंत्री शपथ ग्रहण समारोह मैदान में होंगे. बता दें कि पहले विधायक दल की बैठक 17 फरवरी को बुलाई गई थी, लेकिन उसे रद्द कर दिया गया और नई तिथि घोषित कर दी गई. यह भी पढ़े: Maharashtra CM Oath Ceremony: महाराष्ट्र में पांच दिसंबर को मुख्यमंत्री का शपथ ग्रहण, मुंबई के आजाद मैदान में तैयारी जारी

शपथ ग्रहण समारोह के लिए तीन मंच बनाये जायेंगे

सूत्रों के अनुसार, शपथ ग्रहण समारोह के लिए कुल तीन मंच बनाए जा रहे हैं, जिसमें एक मंच 40 गुणा 24 और दो मंच 34 गुणा 40 के होंगे. मंच पर लगभग 150 कुरसियां ​​रहने की संभावना है, जबकि आम लोगों के बैठने के लिए 30,000 कुरसियां ​​रहने की संभावना है.असल में कहा जाता है कि इस समारोह में करीब 1.5 लाख लोगों के आने की व्यवस्था की गई है.

शपथ ग्रहण समारोह में PM मोदी भी होंगे शामिल

दिल्ली में 20 फरवरी को होने वाले सीएम के शपथ ग्रहण समारोह में पीएम नरेंद्र मोदी भी शामिल होगें. क्योंकि प्रधानमंत्री विदेश से अपना दौरा ख़त्म भारत लौट आये है. मीडिया रिपोर्ट की माने तो पीएम मोदी के विदेश दौरे की वजह से ही दिल्ली के सीएम का शपथ ग्रहण इतना लेट हुआ.

दिल्ली में बीजेपी को 27 साल बाद मिली जीत

बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में भारतीय जनता पार्टी ने पूर्ण बहुमत से जीत हासिल की है. ऐसे ही, दिल्ली की कुर्सी पर 27 साल बाद अब बिजनेस बिजनेस हो गया है। बीजेपी ने दिल्ली की 70 विधानसभाओं में से 48 सीटों पर जीत दर्ज की, जबकि आम आदमी पार्टी केवल 22 सीटों पर ही जीत पाई.  कांग्रेस का खाता भी नहीं खुला सका.