Haryana AAP Candidates List: आम आदमी पार्टी ने हरियाणा विधानसभा चुनाव के लिए 21 उम्मीदवारों की जारी की चौथी सूची, जानें किसे कहां से मिला टिकट

हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को चौथी सूची जारी कर दी. इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जिन्हें आम आदमी पार्टी इ मौक़ा देकर चुनाव मैदान में उतारा हैं.

(Photo Credits FB)

Haryana AAP Candidates List: हरियाणा में विधानसभा चुनाव के लिए आम आदमी पार्टी (आप) ने बुधवार को चौथी सूची जारी कर दी. इस सूची में 21 उम्मीदवारों के नाम शामिल हैं. जिन्हें आम आदमी पार्टी देकर चुनाव मैदान में उतारा हैं. वहीं इससे पहले मंगलवार को 20 उम्मीदवारों की अपनी दूसरी और तीसरी सूची आम आदमी पार्टी ने जारी की थी. इसमें पूर्व मंत्री छत्रपाल सिंह को बरवाला से टिकट दिया गया है. वह एक दिन पहले ही भाजपा छोड़कर आप में शामिल हुए थे.

दरअसल ‘आप’ ने कांग्रेस के साथ सीट बंटवारे पर कोई सहमति न बन पाने के कारण अकेले चुनाव लड़ने का फैसला किया. पार्टी ने मंगलवार को पहले नौ उम्मीदवारों की अपनी दूसरी सूची जारी की. इसके बाद देर रात 11 उम्मीदवारों की तीसरी सूची जारी की गई. दोनों सूचियों में ‘आप’ की हरियाणा इकाई के अध्यक्ष सुशील गुप्ता का नाम नहीं है. यह भी पढ़े: Haryana Elections: AAP ने जारी की तीसरी लिस्ट, 11 उम्मीदवारों के नाम शामिल

आप ने जारी की चौथी सूची:

आप ने अपनी तीसरी सूची में, गढ़ी सांपला-किलोई निर्वाचन क्षेत्र से हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा के खिलाफ प्रवीण गुसखानी को मैदान में उतारा है. इस सीट से पूर्व मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा और आप से प्रवीण गुसखानी आमने सामने होंगे.

AAP ने अब तक 61 उम्मीदवारों की सूची जारी की:

आम आदमी पार्टी ने हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों में पहली सूची से लेकर चौथी सूची में अब तक 61 उम्मीदरों की सूची जारी कर चुकी हैं. बचे हुए 19 उम्मीदवारों की सूची आप को जारी करना है.

5 अक्तूबर को मतदान, 8 नतीजें:

हरियाणा के 90 विधानसभा सीटों पर पांच अक्तूबर को मतदान होंगे. मतदान के तीन दिन बाद 8 अक्तूबर को परिणाम घोषित हो जायेंगे. जिसके बाद पता चलेगा कि प्रदेश में किसकी सरकार बन रही है. मौजूदा समय में हरियाणा में बीजेपी की सरकार हैं. बीजेपी हरियाणा में लगातार दो बार चुनाव जीत चुकी हैं. तीसरी बार भी इस उम्मीद में है कि उसे ही जीत मिलने वाली हैं. लेकिन इस चुनाव में कहा जा रहा है कि  बीजेपी को आदम आदमी पार्टी कड़ी टक्कर देगी.

Share Now

\