'दिल्ली दहलाने की साजिश! लाल किले पर कब्जा कराना चाहती है पंजाब सरकार', ड्रोन ना भेजने की नोटिस पर भड़के हरियाणा के गृहमंत्री

लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक बार फिर किसानों के विरोध प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है. पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ें, जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. हरियाणा पुलिस के इस प्रयोग के बाद पंजाब की आप सरकार ने हरियाणा सरकार को नोटिस भेज कर ड्रोन ना इस्तेमाल करने की अपील की है.

नोटिस मिलने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि 'मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी कर हमसे कहा है कि हम अपनी सीमा पर ड्रोन न भेजें... इसका मतलब है कि वे चाहते हैं कि किसान दिल्ली में आतंक पैदा करें. दिल्ली को दहलाने की साजिश की जा रही है. पंजाब सरकार लाल किले पर कब्जा कराना चाहती है.'

आपको बता दें कि साल 2021 के किसान आंदोलन में 26 जनवरी को लाल किले पर जमकर बवाल किया गया था. ट्रैक्टर परेड की आड़ में हजारों की संख्या में दिल्ली में घुसकर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा जमकर उपद्रव मचाया था. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.

VIDEO- 26 जनवरी 2021:

दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र में बताया गया है कि 26 जनवरी को लाल किले पर उपद्रवी न केवल ऐतिहासिक स्मारक पर कब्जा कर उस पर निशान साहिब का झंडा फहराना चाहते थे, बल्कि नए कृषि कानूनों के विरोध में इसे नया प्रदर्शन स्थल भी बनाना चाहते थे.