लोकसभा चुनाव 2024 के पहले एक बार फिर किसानों के विरोध प्रदर्शन ने जोर पकड़ लिया है. पंजाब और हरियाणा के किसान दिल्ली में घुसने की कोशिश कर रहे है. वहीं पुलिस प्रशासन ने भी उन्हें रोकने के लिए सुरक्षा के कड़े प्रबंध किए हैं. किसानों को रोकने के लिए हरियाणा पुलिस ने ड्रोन के जरिए आंसू गैस के गोले छोड़ें, जिसके बाद अफरा तफरी का माहौल बन गया. हरियाणा पुलिस के इस प्रयोग के बाद पंजाब की आप सरकार ने हरियाणा सरकार को नोटिस भेज कर ड्रोन ना इस्तेमाल करने की अपील की है.
नोटिस मिलने के बाद गृह मंत्री अनिल विज ने पंजाब सरकार को फटकार लगाई है. उन्होंने कहा कि 'मुझे आश्चर्य है कि पंजाब सरकार ने एक नोटिस जारी कर हमसे कहा है कि हम अपनी सीमा पर ड्रोन न भेजें... इसका मतलब है कि वे चाहते हैं कि किसान दिल्ली में आतंक पैदा करें. दिल्ली को दहलाने की साजिश की जा रही है. पंजाब सरकार लाल किले पर कब्जा कराना चाहती है.'
Haryana Home Minister Anil Vij slams the Punjab govt saying 'Punjab govt wants Red Fort takeover 2?
'I am surprised that the Punjab Govt has released a notice asking us not to send drones to our border.... This means that they want the farmers to create terror in… pic.twitter.com/wdRqRhuELm
— TIMES NOW (@TimesNow) February 14, 2024
आपको बता दें कि साल 2021 के किसान आंदोलन में 26 जनवरी को लाल किले पर जमकर बवाल किया गया था. ट्रैक्टर परेड की आड़ में हजारों की संख्या में दिल्ली में घुसकर सरकारी संपत्तियों को नुकसान पहुंचा जमकर उपद्रव मचाया था. कई पुलिसकर्मी घायल हो गए थे.
VIDEO- 26 जनवरी 2021:
Punjabi film actor DeepSidhu today died in a road accident on KMP highway (Kundli-Manesar highway) near Delhi. Very Tragic end!!
He came to limelight due to Red Fort Chaos of 26 January 2021… pic.twitter.com/U0iy0ZpGsw
— Wg Cdr Anuma Acharya (Retd) (@AnumaVidisha) February 15, 2022
दिल्ली पुलिस के आरोपपत्र में बताया गया है कि 26 जनवरी को लाल किले पर उपद्रवी न केवल ऐतिहासिक स्मारक पर कब्जा कर उस पर निशान साहिब का झंडा फहराना चाहते थे, बल्कि नए कृषि कानूनों के विरोध में इसे नया प्रदर्शन स्थल भी बनाना चाहते थे.