Punjab Rajya Sabha Election: नई दिल्ली, 21 मार्च: पंजाब विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की एक बड़ी जीत के बाद पार्टी राज्यसभा को लेकर एक्टिव मोड में आ गई है. आम आदमी पार्टी की ओर से दिल्ली से विधायक और पंजाब के पार्टी प्रभारी राघव चड्ढा (Raghav Chadha) को राज्यसभा का उम्मीदवार (Rajya Sabha Candidates) बनाने का फैसला किया है. इसके अलावा, क्रिकेटर हरभजन सिंह (Harbhajan Singh), आईआईटी दिल्ली के प्रोफेसर डा. संदीप पाठक और अशोक मित्तल का भी नाम शामिल है, जो कि लवली प्रोफेशनल यूनिवर्सिटी के फाउंडर हैं. आम आदमी पार्टी की तरफ से पंजाब से पांचवें राज्यसभा उम्मीदवार संजीव अरोड़ा है, जो कि एक बड़े उद्योगपति हैं. भाजपा में चल रहा लड़ाई झगड़ा, इसलिए 4 राज्यों में अब नहीं बन पाई सरकार: अरविंद केजरीवाल
इसके साथ ही राज्यसभा में आप के 8 सांसद हो जाएंगे, अभी राज्यसभा में आप के तीन सांसद हैं. इनमें राज्यसभा सांसद संजय सिंह, सुशील गुप्ता और एन. डी. गुप्ता हैं. पंजाब में राज्यसभा की पांच सीटों के लिए चुनाव हो रहा है. पार्टी को उम्मीद है कि, इन सभी पांच सीटों पर आप जीत दर्ज करेंगे. आप ने पंजाब में 117 में से 92 सीटों पर जीत हासिल की है. दरअसल, 31 मार्च को पंजाब की 5 राज्यसभा सीटों पर चुनाव होना है.
AAP's Firebrand Spokesperson @raghav_chadha files his nomination as AAP's Rajya Sabha MP from Punjab 🔥
As the Punjab co-incharge, he has played an important role in AAP's landslide victory & is now set to raise people's voice in the Upper House as it's YOUNGEST Member! pic.twitter.com/UoNx0iqVaO
— AAP (@AamAadmiParty) March 21, 2022
आप के ट्वीटर हैंडल से ट्वीट किया गया कि "आप के फायरब्रांड प्रवक्ता राघव चड्ढा ने पंजाब से आप के राज्यसभा सांसद के रूप में अपना नामांकन दाखिल किया है. पंजाब के सह-प्रभारी के रूप में उन्होंने आप की प्रचंड जीत में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है और अब वह सबसे कम उम्र के सदस्य के रूप में उच्च सदन में लोगों की आवाज उठाने के लिए तैयार हैं!"