दिल्ली विधानसभा चुनाव 2020: टिकट कटने से नाराज विधायक सुरेंद्र सिंह ने आप से दिया इस्तीफा, NCP से उतरेंगे मैदान में
दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायकों को टिकट ना देकर नए चेहरे को टिकट दिया गया है. जिसकी वजह से पार्टी के कई नेता सीएम अरविंद केजरीवाल से नाराज चल रहे हैं. नाराज विधायकों में दिल्ली कैंट से विधायक सुरेन्द्र सिंह हैं. जिनका टिकट काटे जाने के बाद पार्टी से नाराज होकर उन्होंने आज इस्तीफा दे दिया
Delhi Assembly Election 2020: दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी द्वारा करीब एक दर्जन से ज्यादा विधायकों को टिकट ना देकर नए चेहरे को टिकट दिया गया है. जिसकी वजह से पार्टी के कई नेता सीएम अरविंद केजरीवाल से नाराज हैं. कुछ ने बगावत करते हुए दूसरी पार्टी का दामन थाम लिया तो कुछ निर्दलीय उम्मीदवार के रूप में चुनाव मैदान में उतर रहे हैं. इन्हीं विधायकों में दिल्ली कैंट से विधायक कमांडो सुरेंद्र सिंह (Surender Singh) हैं. जिनका टिकट काटे जाने से नाराज होकर उन्होंने आप से इस्तीफा दे दिया. अब एनसीपी से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
आप आदमी पार्टी से इस्तीफा देने को लेकर सुरेंद्र ने एक ट्वीट कर इसके बारे में जानकरी दी है. उन्होंने लिखा है कि मै आम आदमी पार्टी से रिजाइन कर रहा हूं. मुझे सभी कार्यभार से मुक्त किया जाए. वहीं अब वे आप से इस्तीफा देने के बाद राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी (NCP) से चुनाव मैदान में उतरेंगे.
एनसीपी से लडूंगा चुनाव: सुरेन्द्र सिंह
बता दें कि कमांडो सुरेंद्र सिंह दिल्ली कैंट से आम आदमी पार्टी से विधायक हैं. 2013 और 2015 में जीत दर्ज करने में कामयाब हुए थे. उन्हें लगा था कि पार्टी इस बार उन्हें इस सीट से टिकट देगी लेकिन उनकी टिकट ना देकर पार्टी ने वीरेंद्र सिंह को चुनाव मैदान में उतारा हैं. ज्ञात हो कि कमांडो सुरेंद्र एनएसजी में अपनी सेवा दे चुके हैं. 2008 के मुंबई आतंकी हमले में हमले के समय वह घायल हो गए थे.