AAP-Congress Alliance: दिल्ली में भी बन गई बात! AAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला तय
कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच दिल्ली में गठबंधन पर सहमति बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली मेंAAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो गया है.
नई दिल्ली: कांग्रेस और आम आदमी पार्टी (AAP) के बीच दिल्ली में गठबंधन पर सहमति बन गई है. मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार दिल्ली मेंAAP और कांग्रेस के बीच सीट शेयरिंग का फॉर्मूला फाइनल हो गया है. बंटवारे का जो फॉर्मूला निकाला गया है, उसके मुताबिक दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी 4 सीटों पर लड़ेगी तो कांग्रेस को तीन सीटें दी जाएंगी. सूत्रों के अनुसार सीटों के बंटवारे के आधिकारिक घोषणा जल्द की जाएगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक कि कांग्रेस पूर्वी दिल्ली, उत्तर पूर्वी दिल्ली और चांदनी चौक सीट पर चुनाव लड़ सकती है. वहीं AAP नई दिल्ली, उत्तर-पश्चिमी दिल्ली, पश्चिमी दिल्ली और दक्षिणी दिल्ली की सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. VIDEO: 'अगर BJP लोकसभा चुनाव 2024 में नहीं हारती है, तो AAP 2029 में भारत को भाजपा मुक्त कर देगी': CM केजरीवाल.
दिल्ली के अलावा दो अन्य राज्यों में भी कांग्रेस और आम आदमी के बीच सीट शेयरिंग की बात बन गई है. हरियाणा में कांग्रेस, आम आदमी पार्टी को एक तथा गुजरात में 2 सीटें देगी. रिपोर्ट्स के मुताबिक गठबंधन समझौते के तहत गुजरात की भरूच सीट आम आदमी पार्टी को कांग्रेस दे सकती है.
UP, MP में भी सीट शेयरिंग कामयाब
उतर प्रदेश और मध्य प्रदेश में भी गठबंधन पर बात बन गई है. बुधवार को ही सपा और कांग्रेस ने आधिकारिक तौर पर यूपी और मध्य प्रदेश में गठबंधन का ऐलान किया है. उत्तर प्रदेश में कांग्रेस 17 सीटों पर चुनाव लड़ेगी. वहीं मध्य प्रदेश में अखिलेश यादव की समाजवादी पार्टी एक सीट पर चुनाव लड़ेगी.