नयी दिल्ली, 17 फरवरी : दिल्ली विधानसभा के बजट सत्र के दौरान मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल द्वारा लाया गया विश्वास प्रस्ताव शनिवार को ध्वनिमत से पारित हो गया. विश्वास प्रस्ताव के दौरान सदन में आम आदमी पार्टी (आप) के 62 में से 54 विधायक मौजूद थे. मुख्यमंत्री ने सदन में विश्वास प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान कहा कि भारतीय जनता पार्टी के लिए आम आदमी पार्टी सबसे बड़ी चुनौती है और यही वजह है कि उस पर चौतरफा हमले हो रहे हैं.
उन्होंने पूर्व में आरोप लगाया था कि भाजपा ने उनकी सरकार को गिराने के लिए आप विधायकों को तोड़ने की कोशिश की. उन्होंने कहा कि भले ही भाजपा इस साल का लोकसभा चुनाव जीत जाए लेकिन आप 2029 के चुनावों में देश को उससे “मुक्त” कराएगी. दिल्ली के मुख्यमंत्री और आप के राष्ट्रीय संयोजक ने कहा कि उनकी सरकार के पास सदन में बहुमत है लेकिन उसे विश्वास प्रस्ताव लाने की जरूरत है क्योंकि भाजपा पार्टी के विधायकों को तोड़ने और उनकी सरकार को गिराने की कोशिश कर रही है.
सीएम अरविंद केजरीवाल ने कहा- अगर BJP 2024 का चुनाव जीत जाती है तो 2029 में इसे देश को BJP से मुक्ति केवल आम आदमी पार्टी ही दिलाएगी.
विडियो देखे :-
अगर BJP 2024 का चुनाव जीत जाती है तो 2029 में इसे देश को BJP से मुक्ति केवल आम आदमी पार्टी ही दिलाएगी।
- CM @ArvindKejriwal pic.twitter.com/oI95IBw9Hv
— AAP (@AamAadmiParty) February 17, 2024
विश्वास प्रस्ताव पर मतदान के दौरान आप के 62 में से 54 विधायकों के ही मौजूद रहने पर केजरीवाल ने कहा कि आप के किसी विधायक ने दल नहीं बदला. उन्होंने कहा कि दो विधायक जेल में हैं, कुछ अस्वस्थ हैं तो कुछ शहर से बाहर हैं. उन्होंने कहा कि कई विधायकों ने बताया कि कैसे कथित तौर पर “भाजपा के लोगों” ने उनसे संपर्क किया और पाला बदलने के लिए पैसे की पेशकश की. मुख्यमंत्री ने इस बात पर जोर दिया कि भाजपा ने सोचा कि वह उन्हें गिरफ्तार करके आप को खत्म कर देगी.
उन्होंने पूछा, ‘‘आप मुझे गिरफ्तार कर सकते हैं लेकिन आप केजरीवाल के विचारों को कैसे खत्म करेंगे?’’ दिल्ली के मुख्यमंत्री ने आरोप लगाया कि सेवा विभाग और नौकरशाही पर नियंत्रण के माध्यम से भाजपा उनकी सरकार के काम में बाधा डाल रही है. उन्होंने कहा, ‘‘वे राम भक्त होने का दावा करते हैं लेकिन उन्होंने हमारे अस्पतालों में गरीब लोगों के लिए दवाएं बंद कर दीं. क्या भगवान राम ने गरीब लोगों के लिए दवाएं बंद करने के लिए कहा था?’’ केजरीवाल ने कहा कि उन्होंने अतीत में हमलों का सामना किया है, उन्हें थप्पड़ मारे गए, उन पर स्याही फेंकी गई और अब वे उन्हें गिरफ्तार करना चाहते हैं.
(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)