अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी ने कसी कमर, घोषित किए यूपी और गोवा के संयोजकों के नाम
आम आदमी पार्टी ( फोटो क्रेडिट- ANI )

नई दिल्ली, 19 जनवरी : आम आदमी पार्टी (AAP) लगातार अपने विस्तार पर ध्यान दे रही है और यही वजह है कि पार्टी ने अभी तक यूपी में विधानसभा चुनाव समेत अन्य कई राज्यों में स्थानीय निकाय के चुनाव लड़ने का ऐलान कर दिया है. चुनाव लड़ने की तैयारियों के बीच पार्टी ने विभिन्न राज्यों में प्रमुख पदों पर नई नियुक्तियां की हैं. गोवा और यूपी के संयोजक घोषित पार्टी द्वारा सर्वसम्मति से नियुक्त किए गए इन सदस्यों में गोपाल इटालिया और राहुल मम्बरे भी शामिल हैं, जो गोवा और उत्तर प्रदेश के लिए क्रमशः नए राज्य संयोजक के रूप में अपनी जिम्मेदारी संभालेंगे.

इन्हें मिली प्रवक्ता की जिम्मेदारी

इसके अलावा अजीत त्यागी और आशुतोष सेंगर को उत्तर प्रदेश के लिए पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर जिम्मेदारी दी गई है. गोवा में सुरेश तिलवे और वाल्मीकि नाइक पार्टी के प्रवक्ता के तौर पर काम करेंगे. वहीं गुजरात में पार्टी ने राजेश शर्मा को प्रवक्ता नियुक्त किया है. यह भी पढ़ें : बेशक आप सरकार कोविड-19 से निपटने में अत्यधिक सक्रियता से काम करेगी :दिल्ली उच्च न्यायालय ने कहा

सोशल मीडिया के लिए भी हुई नियुक्ति

आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया के लिए भी नए सदस्यों की नियुक्ति के साथ अपनी राष्ट्रीय सोशल मीडिया टीम का भी विस्तार किया है. पुलकित शर्मा को विकास केडिया के साथ राष्ट्रीय सोशल मीडिया कोऑर्डिनेटर की जिम्मेदारी मिली है.