'आदित्य ठाकरे शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा': लाइव टीवी पर सीनियर न्यूज एंकर से हुई चूक, प्रियंका चतुर्वेदी ने की कड़ी आलोचना, देखें Video

शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे की समझ को लेकर एक बड़े न्यूज चैनल की सीनियर एंकर द्वारा लाइव टीवी पर की गई टिप्पणी एक बड़ी चूक साबित हुई. न्यूजरीडर ने न केवल ठाकरे बल्कि कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी पर भी तंज कसा.

राहुल गांधी और आदित्य ठाकरे (Photo Credits: PTI/Instagram)

शिवसेना (Shiv Sena) नेता आदित्य ठाकरे (Aditya Thackeray) की समझ को लेकर एक बड़े न्यूज चैनल की सीनियर एंकर द्वारा लाइव टीवी (Live TV) पर की गई टिप्पणी एक बड़ी चूक साबित हुई. न्यूजरीडर ने न केवल ठाकरे बल्कि कांग्रेस (Congress) के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) पर भी तंज कसा, जिन्हें भारतीय जनता पार्टी (BJP) की आईटी सेल उनके कुछ भाषणों और इंटरव्यू के लिए 'पप्पू' भी कहती है. दरअसल, सोशल मीडिया (Social Media) पर वायरल (Viral) हो रहे लाइव टीवी प्रसारण के एक क्लिप में एंकर (Anchor) यह कहते हुए सुनाई देती है, 'ये (आदित्य ठाकरे) शिवसेना का राहुल गांधी साबित होगा.'

एंकर के मुताबिक, राहुल गांधी के नेतृत्व में जिस तरह कांग्रेस की चुनावी प्रासंगिकता (Electoral Relevance) कम हुई ठीक उसी तरह आदित्य ठाकरे शिवसेना के पतन का नेतृत्व करेंगे. ट्विटर यूजर्स (Twitter Users) के मुताबिक, यह चूक आज तक न्यूज चैनल की एंकर अंजना ओम कश्यप से हुई है. यह भी पढ़ें- Maharashtra Assembly Elections 2019 ABP News Opinion Poll: महाराष्ट्र में एनडीए की होगी वापसी, बीजेपी-शिवसेना को इतने सीटों पर मिलेगी जीत.

देखें लाइव टीवी पर एंकर से हुई चूक का वीडियो-

देखें पूरा वीडियो-

इस बीच, आदित्य ठाकरे पर इस तरह की टिप्पणी करने को लेकर शिवसेना की दिग्गज नेता प्रियंका चतुर्वेदी ने एंकर की कड़ी आलोचना की है. ज्ञात हो कि प्रियंका चतुर्वेदी लंबे वक्त तक कांग्रेस में रही हैं और इसी साल अप्रैल महीने में शिवसेना में शामिल हुई हैं.

प्रियंका चतुर्वेदी ने ट्वीट कर लिखा, 'दूसरों को पप्पू कहना और उनकी समझ पर बोलना ठीक है. लेकिन दशकों तक उस माध्यम में काम करने के बावजूद यह नहीं जानना कि आप ऑन एयर हैं और अपने नजरिए को 'एक्स्पर्ट' व्यूज बताना निश्चित तौर पर आपकी 'इंटेलिजेंस' को उजागर करता है. बस कह रही हूं.'

प्रियंका चतुर्वेदी का ट्वीट-

बहरहाल, वीडियो वायरल होने के बाद अंजना ओम कश्यप ने कहा कि उन्हें आदित्य ठाकरे पर दिए अपने बयान पर पछतावा है. अंजना ओम कश्यप ने ट्वीट कर लिखा, 'आदित्य ठाकरे पर मेरी टिप्पणी जो द्वेष के साथ फैलाई जा रही है, वह एक चूक थी. मुझे इसका अफसोस है. यह किसी भी तरह से चैनल या नेटवर्क के विचारों को नहीं दर्शाता है.'

अंजना ओम कश्यप का ट्वीट-

उल्लेखनीय है कि युवा सेना प्रमुख आदित्य ठाकरे शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे के बेटे हैं. शनिवार को मुंबई में  ‘इंडिया टुडे कॉनक्लेव 2019’ के दौरान आदित्य ठाकरे से जब पूछा गया कि क्या वह महाराष्ट्र के अगले उपमुख्यमंत्री होंगे तो उन्होंने कहा कि इसका फैसला उनके पिता, शिवसेना प्रमुख उद्धव ठाकरे करेंगे.

Share Now

संबंधित खबरें

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Scorecard: मुंबई इंडियंस ने दिल्ली कैपिटल्स को दिया 196 रनों का लक्ष्य, नट साइवर-ब्रंट और हरमनप्रीत कौर ने खेली आतिशी पारी; यहां देखें पहली पारी का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W 3rd Match WPL 2026 Live Toss And Scorecard: नवी मुंबई में दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान जेमिमा रोड्रिग्स ने जीता टॉस, पहले गेंदबाजी करने का किया फैसला; यहां देखें दोनों टीमों की प्लेइंग इलेवन और लाइव स्कोरकार्ड

GG-W vs UPW-W 2nd Match WPL 2026 Scorecard: गुजरात जायंट्स ने यूपी वारियर्स को 10 रनों से हराया, धमाकेदार जीत के साथ टूर्नामेंट में किया आगाज; यहां देखें मैच का स्कोरकार्ड

MI-W vs DC-W WPL 2026 Match Prediction: नवी मुंबई में आज मुंबई इंडियंस बनाम दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला जाएगा टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला, मैच से पहले जानें कौनसी टीम मार सकती हैं बाजी

\