Maharashtra: आदित्य ठाकरे का दावा- दो हिस्सों में बंटा शिंदे गुट, 15 से 16 विधायक शिवसेना के संंपर्क में

महाराष्ट्र में जारी सियासी जंग के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि गुवाहाटी में विधायकों के दो समूह हैं. 15-16 लोगों का एक समूह है हमारे संपर्क में हैं, उनमें से कुछ हाल ही में शामिल हुए लोग हैं.

आदित्य ठाकरे (Photo Credit : Twitter)

Maharashtra Political Crisis: : महाराष्ट्र में जारी सियासी जंग के बीच शिवसेना नेता आदित्य ठाकरे ने कहा कि गुवाहाटी में विधायकों के दो समूह हैं. 15-16 लोगों का एक समूह है हमारे संपर्क में हैं, उनमें से कुछ हाल ही में शामिल हुए लोग हैं. दूसरा समूह वह है जो यहां से भाग गया है, उनमें साहस ही नहीं है. Maharashtra Political Crisis: एकनाथ शिंदे के बेटे ने संजय राउत पर कसा तंज, ED के समन पर दी शुभकामनाएं

आदित्य ठाकरे ने कहा "उन्होंने पूरी साजिश की कल्पना तब की जब सीएम (उद्धव ठाकरे) 24×7 काम करने के लिए सीएम के रूप में अक्षम थे, तब भी वह काम कर रहे थे. जो भी वापस आना चाहता है, हमारे दरवाजे खुले हैं..अगर विद्रोह करने वाले सचमुच साहसी हैं, तो इस्तीफा दें और हमारे सामने खड़े होने का साहस रखें."

आदित्य ठाकरे ने मुंबई में शिवसैनिकों से कहा "मैं आपके जोश और ताकत को समझ सकता हूं, यहां तक कि आपके गुस्से को भी देख सकता हूं. मैं शिवसैनिकों से मिलने और उनसे बातचीत करता रहा हूं और मैं देख सकता हूं कि उनमें बहुत गुस्सा है, लेकिन एक सकारात्मक बात यह है कि शिवसेना से गंदगी निकल गई है." आदित्य ठाकरे ने कहा "एमवीए सरकार आगे भी जारी रहेगी, जिस शक्ति ने हमें यहां लाया है... हम दिल्ली में भी सत्ता में आएंगे."

वहीं महाराष्ट्र विधानसभा के डिप्टी स्पीकर ने शिंदे गुट के सभी विधायकों को जारी किए गए अयोग्य ठहराने वाले नोटिस पर अब जवाब देने का समय बढ़ा दिया है. उन्होंने सभी विधायकों को 12 जुलाई की शाम साढ़े पांच बजे तक जवाब देने के लिए कहा है.

Share Now

\