MP By-Election Result 2020: मध्यप्रदेश में शिवराज सरकार के 3 मंत्री हारे, बीजेपी 19 और कांग्रेस 9 सीटें जीती
कांग्रेस और बीजेपी का चुनाव चिन्ह (File Photo)

भोपाल, 11 नवंबर: मध्यप्रदेश में 28 विधानसभा क्षेत्रों में हुए उप-चुनाव की मतगणना पूरी हो गई है. राज्य सरकार के तीन मंत्रियों को करारी हार का सामना करना पड़ा है. वहीं बीजेपी (BJP) ने 19 और कांग्रेस (Congress) ने 9 स्थानों पर जीत दर्ज की है. भारत निर्वाचन आयोग के आंकड़ों के मुताबिक, मुरैना जिले के सुमावली विधानसभा क्षेत्र से चुनाव लड़ रहे मंत्री एदल सिंह कंसाना कांग्रेस उम्मीदवार अजब सिंह कुशवाहा से 10 हजार 947 के मतों का अंतर से हारे है. दिमनी विधानसभा क्षेत्र में मंत्री गिरिराज दंडौतिया को कांग्रेस उम्मीदवार रवींद्र सिंह तोमर (Ravindra Singh Tomar) ने 26 हजार 467 वोटों के अंतर से हराया है.

इसी तरह डबरा में मंत्री इमरती देवी कांग्रेस के उम्मीदवार सुरेश राजे (Suresh Raje) से 7633 वोटों से हारी है. राज्य के 28 विधानसभा क्षेत्रों में से 19 बीजेपी और नौ कांग्रेस जीती है. मांधाता से बीजेपी के नारायण सिंह पटेल (Narayan Singh Patel) ने कांग्रेस उम्मीदवार उत्तम पाल को 22,129 वोटों की अंतर से शिकस्त दी है. इसी तरह सुवासरा से मंत्री हरदीप सिंह डंग (Hardeep Singh Dung) ने कांग्रेस प्रत्याषी राकेश पाटीदार को 29,404 मतों से हराया है.

यह भी पढ़ें: Bihar Elections Results 2020: कांग्रेस नेता अधीर रंजन चौधरी ने AIMIM को बताया वोटकटवा, कहा- बीजेपी ने ओवैसी को इस्तेमाल किया, सेक्युलर पार्टियां रहें सतर्क

इसके अलावा, बीजेपी के अम्बाह से कमलेश जाटव, बमौरी से महेंद्र सिंह सिसौदिया, अशोक नगर से जजपाल सिंह जज्जी, मुंगावली से बृजेंद्र सिंह यादव, अनूपपुर से बिसाहू लाल सिंह, सांची से डॉ. प्रभुराम चौधरी, भांडेर से रक्षा सिरौनिया, ग्वालियर में प्रद्युम्न सिंह तोमर, पोहरी से सुरेश धाकड़, बदनावर से राज्यवर्धन सिंह दत्तीगांव, नेपानगर से सुमित्रा कास्डेकर ने जीत दर्ज की है.

इसी तरह सुरखी से बीजेपी के गोविंद सिंह राजपूत, बड़ा मलेहरा से प्रद्युम्न सिंह लोधी, हाटपिपल्या से मनोज चैधरी विजयी रहे. वहीं जौरा से सूबेदार सिंह, मेहगांव में ओ.पी.एस भदौरिया और सांवेर से तुलसी राम सिलावट ने जीत दर्ज की है. वहीं कांग्रेस के उम्मीदवार के तौर पर सुमावली से अजब सिंह, मुरैना से राकेश मावई, गोहद से मेवाराम जाटव, डबरा से सुरेश राजे, करैरा से प्रागी लाल जाटव, ब्यावरा से रामचंद्र दागी, आगर से विपिन वानखेडे, ग्वालियर पूर्व से सतीश सिकरवार और दिमनी से रवींद्र सिंह तोमर चुनाव जीत गए है.

राज्य में कुल 355 उम्मीदवार मैदान में थे. इस बार बीजेपी और कांग्रेस के अलावा बसपा ने सभी 28 विधानसभा क्षेत्रों में उम्मीदवार मैदान में उतारे थे उसके अलावा सपा के भी 14 क्षेत्रों के लिए उम्मीदवार मैदान में थे.