नई दिल्ली, 26 नवंबर. संविधान दिवस के मौके पर केवड़िया में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister Narendra Modi) ने एक कार्यक्रम को संबोधित किया. पीएम ने इस दौरान 26/11 मुंबई आतंकी (26/11 Mumbai Attacks) हमले में शहीद हुए लोगों को श्रद्दांजलि भी दी. साथ ही मोदी ने कहा कि मुंबई हमले के जख्म भारत कभी नहीं भूल सकता है. आतंकवाद के खिलाफ नए सिरे से जंग जारी रहेगी.
प्रधानमंत्री मोदी ने कहा कि आज की तारीख देश पर सबसे बड़े आतंकी हमले के साथ जुड़ी हुई है. 2008 में पाकिस्तान से आए आतंकियों ने मुंबई पर धावा बोल दिया था. इस हमले में अनेक लोगों की मृत्यु हुई थी. अनेक देशों के लोग मारे गए थे. उन्होंने कहा कि मैं मुंबई हमले में मारे गए सभी लोगों को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं. मुंबई हमले के जख़्म भारत भूल नहीं सकता. आज का भारत नई नीति-नई रीति के साथ आतंकवाद का मुकाबला कर रहा है. यह भी पढ़ें-26/11 Mumbai Attack: मुंबई आतंकी हमले के 12 साल! सोशल मीडिया पर यूजर्स ने शहीदों और अपनी जान गंवाने वाले निर्दोष लोगों को दी श्रद्धांजलि
ANI का ट्वीट-
This day in 2008, terrorists from Pakistan attacked Mumbai. Many including foreign citizens, policemen died. I pay tributes to them. India can't forget those wounds. Today India is fighting terrorism with new policies. I also bow down to our security personnel fighting terror: PM pic.twitter.com/b1WKXhJZxo
— ANI (@ANI) November 26, 2020
पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि कोरोना के इसी समय में हमारी चुनाव प्रणाली की मजबूती भी दुनिया ने देखी है. इतने बड़े स्तर पर चुनाव होना, समय पर परिणाम आना, सुचारु रूप से नई सरकार का बनना, ये इतना भी आसान नहीं है. हमें हमारे संविधान से जो ताकत मिली है, वो ऐसे हर मुश्किल कार्यों को आसान बनाती है.