नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं आज इस कानून के विरोध में बेंगलुरु में लोगों ने प्रदर्शन किया.
CAA पर बवाल जारी: बेंगलुरु में लोग सड़कों पर उतर कर किया प्रदर्शन: 24 दिसंबर 2019 की बड़ी खबरें और मुख्य समाचार LIVE
नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुई. दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया समेत दूसरे विद्यालयों के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज भी विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा. आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुई. गौरतलब है कि इस कानून को लेकर लोगों में काफी भ्रम की स्थिति है. वहीं राष्ट्रीय आज इस पर मोदी कैबिनेट की मुहर लग सकती है. मंगलवार आज यानि सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान एनपीआर पर चर्चा होगी और इसे मंजूरी मिल सकती है. हर नागरिक के लिए रजिस्टर में नाम दर्ज कराना जरूरी होगा. एनपीआर में ऐसे लोगों का लेखा जोखा होगा, जो किसी इलाके में 6 महीने से रह रहे हों. हर नागरिक के लिए रजिस्टर में नाम दर्ज कराना अनिवार्य होगा.
दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया समेत दूसरे विद्यालयों के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज भी विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा. आपको बता दें कि सैड़कों लोग विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नूर नगर, बटला हाउस और ओखला के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.
आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन को झारखंड विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश मिल गया है और यह गठबंधन नई सरकार बनाने के लिए तैयार है. बीजेपी चुनाव हार हार गई है मीडिया से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने अपनी जीत राज्य के लोगों को समर्पित किया और सहयोगी साझेदारों का विश्वास जताने के लिए आभार जताया.