24 Dec, 23:08 (IST)

नागरिकता संशोधन कानून को लेकर पूरे देश में विरोध प्रदर्शन जारी है. वहीं आज  इस कानून के विरोध में बेंगलुरु में  लोगों ने प्रदर्शन किया.

24 Dec, 22:11 (IST)

जम्मू कश्मीर से धारा 370 हटाये जाने के बाद बड़े पैमाने पर सुरक्षा बल तैनात किये गये थे. जो गृह मंत्रालय की तरफ से फैसला किया गया है कि 72 अर्धसैनिक बालों की टुकड़ियों को हटाया जायेगा

24 Dec, 20:59 (IST)

दिग्गज महिला रेसलर और कॉमनवेल्थ गेम्स-2010 की गोल्ड मेडलिस्ट गीता फोगाट ने मंगलवार को बेटे को जन्म दिया. उन्होंने ट्विटर पर एक फोटो पोस्ट किया जिसमें उनका बच्चा और पति पवन कुमार नजर आ रहे हैं.

24 Dec, 20:53 (IST)

समाजवादी पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव ने यहां मंगलवार को कहा कि पहले गोरखपुर में साल 2007 में हुए दंगे के आरोपियों से सरकारी संपत्ति की क्षतिपूर्ति वसूली जाए, उसके बाद ही सीएए का विरोध करने वालों से क्षतिपूर्ति वसूल की जाए. (इनपुट आईएएनएस)

24 Dec, 19:45 (IST)

NRC और NRP को लेकर विपश झूठ फैला रहा है: अमित शाह

24 Dec, 19:08 (IST)

अमित शाह ने न्यूज़ एजेंसी एएनआई को दिए इंटरव्यू में कहा कि NPR और NRC के बीच कोई संबंध नहीं है.

24 Dec, 18:21 (IST)

हेमंत सोरेन ने झारखंड के पूर्व सीएम बाबूलाल मरांडी से मुलाकात की हैं. मुलाकात के बाद मरांडी ने कहा कि उनकी पार्टी  जेएमएम को समर्थन देगी.

24 Dec, 15:11 (IST)

ऑटो क्षेत्र की प्रमुख कंपनी मारुति सुजकी के पूर्व प्रबंध निदेशक जगदीश खट्टर के खिलाफ 110 करोड़ रुपये के घोटाले में संलिप्त होने का मामला दर्ज किया गया है.

24 Dec, 13:40 (IST)

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने कोलकाता में भारतीय जनता पार्टी, नागरिकता संशोधन अधिनियम और राष्ट्रीय नागरिक रजिस्टर के खिलाफ नारे लगाए.

24 Dec, 12:22 (IST)

कांग्रेस नेता राहुल गांधी और प्रियंका गांधी वाड्रा मेरठ के लिए रवाना हो गए हैं, बता दें कि वे हिंसा में मारे गए लोगों के परिवारों से मुलाकात करेंगे जो नागरिकता संशोधन अधिनियम के खिलाफ विरोध प्रदर्शन में मारे गए थे.

Load More

नागरिकता संशोधन कानून 2019 को लेकर देश भर में विरोध प्रदर्शनों का दौर जारी है. देश के कई राज्यों में हिंसक प्रदर्शन भी हुई. गौरतलब है कि इस कानून को लेकर लोगों में काफी भ्रम की स्थिति है. वहीं राष्ट्रीय आज इस पर मोदी कैबिनेट की मुहर लग सकती है. मंगलवार आज यानि सुबह 10.30 बजे कैबिनेट की बैठक होगी. इस दौरान एनपीआर पर चर्चा होगी और इसे मंजूरी मिल सकती है. हर नागरिक के लिए रजिस्टर में नाम दर्ज कराना जरूरी होगा. एनपीआर में ऐसे लोगों का लेखा जोखा होगा, जो किसी इलाके में 6 महीने से रह रहे हों. हर नागरिक के लिए रजिस्टर में नाम दर्ज कराना अनिवार्य होगा.

दिल्ली में जामिया मिलिया इस्लामिया समेत दूसरे विद्यालयों के छात्रों का नागरिकता संशोधन कानून के खिलाफ आज भी विरोध प्रर्दशन जारी रहेगा. आपको बता दें कि सैड़कों लोग विश्वविद्यालय के बाहर सड़क पर इस अधिनियम के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे हैं. नूर नगर, बटला हाउस और ओखला के कई स्कूलों के विद्यार्थियों ने सोमवार को प्रदर्शन में हिस्सा लिया था.

आज के सभी मुख्य समाचार और ब्रेकिंग न्यूज पढ़ने के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.

झारखंड मुक्ति मोर्चा-कांग्रेस-राष्ट्रीय जनता दल गठबंधन को झारखंड विधानसभा चुनाव में स्पष्ट जनादेश मिल गया है और यह गठबंधन नई सरकार बनाने के लिए तैयार है. बीजेपी चुनाव हार हार गई है मीडिया से बातचीत करते हुए हेमंत सोरेन ने अपनी जीत राज्य के लोगों को समर्पित किया और सहयोगी साझेदारों का विश्वास जताने के लिए आभार जताया.