राजस्थान की गहलोत सरकार पर खतरा! बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा का दावा-कांग्रेस के 25 विधायक संपर्क में
बीजेपी विधायक ज्ञानदेव आहूजा (Photo Credit: ANI/File)

जयपुर.  पिछले दिनों कांग्रेस कार्यसमिति की बैठक में कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) की सीएम अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से नाराजगी और उनसे मुलाकात से इनकार की खबरों के बीच राजस्‍थान कांग्रेस (Rajasthan Congress) में खलबली मची हुई है. इस बीच बीजेपी के वरिष्‍ठ नेता ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने कहा है कि कांग्रेस के 25 विधायक बीजेपी के संपर्क में हैं. उन्‍होंने ये भी कहा कि कांग्रेस को समर्थन देने वाले बसपा विधायक (BSP MLA) भी कांग्रेस से परेशान हैं. हालांकि, ज्ञानदेव ने इसे लेकर कोई और टिप्पणी करने से मना कर दिया. न्यूज एजेंसी एएनआई के अनुसार ज्ञानदेव आहूजा (Gyandev Ahuja) ने कहा, 'मैं पार्टी का आधिकारिक प्रवक्ता नहीं हूं लेकिन मैंने सुना है कि बीएसपी विधायक खुश नहीं हैं. ऐसी ही बातें कांग्रेस के 20-25 विधायकों के साथ भी है. मैं इस पर और कोई प्रतिक्रिया नहीं देना चाहता.'

इससे पहले कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने पार्टी के बदले परिवार को महत्व देने वाले पार्टी नेताओं पर अपना गुस्सा जाहिर करते हुए सोमवार को दिल्‍ली में राजस्थान के मुख्यमंत्री अशोक गहलोत (Ashok Gehlot) से मिलने से इनकार कर दिया. पार्टी सूत्रों के अनुसार, गांधी ने अपने आवास पर सोमवार सुबह 11 बजे गहलोत से मिलने का समय दिया था. यह भी पढ़े-लोकसभा चुनाव 2019: राजस्थान के बीजेपी नेता ज्ञानदेव आहूजा ने राहुल गांधी की तुलना हिरण्यकश्यप और कंस से की

एक सूत्र ने कहा, "लेकिन उन्होंने उनसे मिलने से इनकार कर दिया और कहा कि वह महासचिव के.सी. वेणुगोपाल से मिलें." सूत्रों ने कहा कि गहलोत (Ashok Gehlot) ने उसके बाद वेणुगोपाल और पार्टी नेता अहमद पटेल से मुलाकात की. कांग्रेस अध्यक्ष (Rahul Gandhi) की यह बेरुखी ऐसे समय में सामने आई है, जब दो दिनों पहले राहुल गांधी (Rahul Gandhi) ने लोकसभा चुनाव में पार्टी की हार के लिए वरिष्ठ नेताओं को भी नहीं बख्शा था.

वहीं, दूसरी ओर राजस्थान (Rajasthan) में बीजेपी नेता भवानी सिंह रजावत ने कहा, 'राज्य में कांग्रेस की हालत ऐसी है कि हमें ज्यादा मेहनत करने की जरूरत ही नहीं है. कांग्रेस खुद ही अपने सरकार को गिराने का प्रयास कर रही है. मुझे लगता है कि अगर इस्तीफे चलते रहे तो वह दिन दूर नहीं जब कांग्रेस पार्टी अल्पमत में आ जाएगी और सरकार गिर जाएगी.'

बता दें कि राजस्थान (Rajasthan Lok Sabha Election 2019) में सभी 25 सीटों पर बीजेपी ने लोकसभा चुनाव में कब्जा जमाया. कांग्रेस (Congress) की मुश्किल राजस्थान सहित कर्नाटक में भी बढ़ी हुई है, जहां कांग्रेस-जेडीएस गठबंधन सरकार पर खतरा छाया हुआ है.