मदिकेरी (कर्नाटक), 13 जून : मदिकेरी शहर में पिछले हफ्ते लॉकडाउन (Lockdown) के नियमों का उल्लंघन करने के आरोप में मानसिक रूप से विक्षिप्त 50 वर्षीय एक व्यक्ति को कथित तौर पर पुलिसकर्मियों ने पीट-पीटकर मार डाला. पुलिस के एक वरिष्ठ अधिकारी ने रविवार को बताया कि घटना के बाद आठ पुलिसकर्मियों को निलंबित कर दिया गया है. कर्नाटक दक्षिणी रेंज के पुलिस महानिरीक्षक प्रवीण मधुकर पवार ने यहां संवाददाताओं को बताया कि मृतक के भाई रॉबिन डीसूजा (Robin D'Souza) की शिकायत पर पुलिसकर्मियों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया.
उन्होंने बताया कि विराजपेट के पुलिस उपाधीक्षक ने आठ पुलिसकर्मियों के खिलाफ एक रिपोर्ट सौंपी, जिसके आधार पर उन सभी को निलंबित कर दिया गया है. पवार ने कहा, “अनुमंडल अधिकारी (एसडीएम) द्वारा जांच की जा रही है. राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुरूप, हम मामले को सीआईडी को सौंप रहे हैं.” परिवार के सदस्यों ने बताया कि रॉय डीसूजा मानसिक रूप से विक्षिप्त था और वह अपनी मां के साथ रह रहा था जबकि उसका भाई रॉबिन बेंगलुरु में था. यह भी पढ़ें : Mumbai: मलाड स्थित बेकरी में NCB ने मारा छापा, केक-पेस्ट्री में ड्रग्स मिलाकर हाई प्रोफाइल लोगों को किया जाता था सप्लाई
उन्होंने बताया कि रॉय आठ जून को देर रात अपने घर से भाग गया. पुलिसकर्मियों ने उसे घूमते-फिरते देखा और उससे लॉकडाउन के नियमों का उल्लंघन करने को लेकर पूछताछ की तथा उसे पीटा. परिवार ने बताया कि नौ जून की सुबह उसकी मां को थाने में बुलाया गया, जहां रॉय बेहोश पड़ा था. उसे पहले स्थानीय निजी अस्पताल और फिर वहां से जिला अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई. उन्होंने बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही रॉबिन मदिकेरी आया और पुलिस अधीक्षक क्षमा मिश्रा के पास शिकायत दर्ज कराई.