Haryana: नूंह में पुलिस टीम पर हमला, दो घंटे बंधक बनाकर रखा, पांच पुलिसकर्मी घायल

हरियाणा के नूंह के गोकुलपुर गांव में एक अपराधी और उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस को बंधक बना लिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी कथित तौर पर गंभीर रूप से घायल हो गए.

गिरफ्तार (Photo Credits: Twitter)

नूंह (हरियाणा), 16 मार्च: हरियाणा के नूंह के गोकुलपुर गांव में एक अपराधी और उसके परिवार के सदस्यों और ग्रामीणों ने हमला कर पुलिस को बंधक बना लिया, जिसमें पांच पुलिसकर्मी कथित तौर पर गंभीर रूप से घायल हो गए. पुलिस ने बृहस्पतिवार को यह जानकारी दी.

पुलिस ने बताया कि फरीदाबाद पुलिस की एक टीम ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में शामिल अपराधी को पकड़ने के लिए बुधवार को गांव गई. टीम को आरोपियों ने दो घंटे तक बंदूक दिखाकर एक घर में बंधक बनाकर रखा और बाद में भागने पर मजबूर किया. UP: बहू से दहेज के लिए हैवानियत, गाजियाबाद में ससुराल वालों ने पीटा, 3 महीने पहले हुई थी शादी

उन्होंने बताया कि पुलिसकर्मियों के मोबाइल फोन, नकदी और अन्य सामान भी छीन लिया गया.

पुलिस ने बताया कि सूचना मिलने के बाद नूंह पुलिस की एक टीम मौके पर पहुंची और घायल पुलिसकर्मियों को अस्पताल ले गई.

उन्होंने बताया कि पुलिस टीम के प्रभारी उपनिरीक्षक की तहरीर पर पुन्हाना थाने में 15 नामजद पुरुष व महिलाओं व करीब 30 अज्ञात लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया गया. उन पर भारतीय दंड संहिता के विभिन्न प्रावधानों के तहत मामला दर्ज किया गया.

नूंह पुलिस अधीक्षक वरुण सिंगला ने बताया, “सभी आरोपी फरार हैं. हमारी टीम संदिग्ध स्थानों पर छापेमारी कर रही हैं और उन्हें जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा.” फरीदाबाद के ऊंचा में अपराध शाखा के उप-निरीक्षक जलालुद्दीन की शिकायत के मुताबिक, पुलिस ने ट्रैक्टर-ट्रॉली चोरी के मामले में गोकुलपुर गांव निवासी तालीम को गिरफ्तार किया था.

(यह सिंडिकेटेड न्यूज़ फीड से अनएडिटेड और ऑटो-जेनरेटेड स्टोरी है, ऐसी संभावना है कि लेटेस्टली स्टाफ द्वारा इसमें कोई बदलाव या एडिट नहीं किया गया है)

Share Now

\